क्राइम

पोखरी ब्लॉक की साधन सहकारी समिति हापला मसोली में 70 लाख रुपये का हुआ घोटाला

-राजेश्वरी राणा की रिपोर्ट –

पोखरी, 18 अक्टूबर।   विकास खण्ड  पोखरी के तहत साधन सहकारी समिति हापला मसोली में समिति के कर्मचारियों की मिलीभगत से   लगभग 70  लाख रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है ।

 

मसोली की क्षेत्र पंचायत सदस्य राधारानी रावत, गुणम के प्रधान सज्जन नेगी, पाटी  जाखमाला  के प्रधान प्रेम सिंह नेगी, सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आरोप लगाया है कि    साधन सहकारी समिति हापला में कर्मचारियों की मिली भगत से जनता की गाढ़ी कमाई  के लगभग 70 लाख रुपये घोटालेबाज डकार गए हैं। जिस कारण समिति बंद पड़ी हुई है । समिति में लेन देन नहीं होने से खातेधारक, जनता अपने पैसों के लिए दर दर भटक रही है ।

इन जनप्रतिनिधियों का कहना है कि   पूर्व सचिव मोहन लाल जो 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गये है तथा आंकिक अमित नेगी   की मिली भगत से यह घोटाला हुआ है । खाते धारको ने समिति में पैसा जमा किया मगर  समिति के कर्मचारियों ने पोखरी बैंक में पैसा जमा न कर उसे डकार दिया है । इसी तरह लोगों ने समिति से ऋण लिया और  ऋण की   किश्तें जमा की लेकिन कर्मचारियों ने किश्तें अपने जेब में डाल दी और बैंक में जमा नहीं की.  जिस कारण  कर्जधारको पर समिति का पूरा कर्ज  बकाया है। इसी तरह इन कर्मचारियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये खातेधारको के खातों से पैसों की निकासी कर उसे हड़प लिया है । जिस कारण समिति में लेन देन नहीं होने से खातेधारक अपने पैसों के लिए दर दर भटक रहे हैं । बार बार इस बात की शिकायत कोपरेटिव सोसायटी के उच्चाधिकारियों से की गई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। यहां तक कि क्षेत्र पंचायत नागपुर पोखरी की त्रैमासिक बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0  ललित नारायण मिश्रा के सामने भी मामला उठाया गया ।लेकिन खातेधारको को आज तक कोई राहत नहीं मिली  है ।

इन जन प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से मांग की कि  साधन सहकारी समिति हापला मसोली में हुये 70 लाख रुपए के घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर खातेधारको को उनका पैसा वापस दिलवाया जाय वरना वे क्षेत्रीय जनता के साथ कोपरेटिव सोसायटी के उच्चाधिकारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे । जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
सेवानिवृत्त   पूर्व सचिव मोहन लाल घोटाले के लिए आंकिक अमित नेगी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं  तो आंकिक अमित नेगी पूर्व सचिव मोहन लाल को दोषी मान रहे हैं ।  वहीं ए आर कोपरेटिव सोसायटी चमोली सुरेन्द्र कुमार से सम्पर्क करने पर उन्हों ने बताया कि जांच समिति के सामने साधन सहकारी समिति हापला मसोली में  70 लाख रुपये के  घोटाले का मामला सामने आया है।

पूर्व सचिव मोहन लाल तथा आंकिक अमित नेगी को पैसा जमा करने के लिए दो नोटिस दिये गये थे ,दोनों कर्मचारियों ने लिख कर दिया था कि वे  5 अक्टूबर  2023 तक पैसा   समिति में जमा कर देंगे लेकिन आज तक इनके द्बारा कोई पैसा जमा नहीं किया गया है । कर्मचारियों ने लिखकर दिया है ।सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इसका मतलब घोटाले की बात स्वीकार कर दी है । इनके खिलाफ विभाग द्बारा  आरोपपत्र तैयार किये जा रहे हैं ।उसके बाद एफ आई आर दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर घोटाले की विस्तृत जांच की जाएगी उसके बाद पता लगेगा किस किस सचिव के कार्यकाल में हापला मसोली समिति में घोटाले हुए दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा सख्त कार्यवाही की जायेगी  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!