क्षेत्रीय समाचार

इंटर कालेज नैल सांकरी में 21 अक्टूबर को उद्देशीय  शिविर आयोजित शिविर आयोजित होगा 

Sankari, Village of Pokhari Block in Chamoli Garhwal where a multi-purpose camp is scheduled to be held on October 21, 2023. Photo By- Usha Rawat
पोखरी से राजेश्वरी राणा –
उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कालेज नैल -सांकरी में आगामी 21 अक्टूबर को   सुबह 11बजे से  स्वास्थ विभाग एवं समाज कल्याण विभाग का बहु उद्देशीय  शिविर आयोजित किया जायेगा।
 उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में  सरकार द्बारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचाने हेतु   समाज कल्याण ,स्वास्थ,शिक्षा, कृषि विद्युत, बाल विकास, विकास विभाग , पशुचिकित्सा विभाग, वन विभाग, आधार कार्ड, सीएससी सेन्टर, जल संस्थान, जल निगम   सहित तमाम विभागों के स्टाल लगाये जायेंगे जिससे आम जनता को इन योजनाओं का लाभ मिल सके ।
शिविर में विशेषज्ञ डाक्टरों द्बारा  आम जनता का निशुल्क स्वास्थ परीक्षण कर उन्हें दवाईयां वितरित की जाएगी।   विकास खण्ड के सभी विद्यालयों , कालेजों में अध्ययनरत  विकलांग छात्र छात्राओं  सहित अन्य विकलांग लोगों  के विकलांग सर्टिफिकेट बनाये जायेंगे।
इस अवसर पर  लोगों को  खाता खतौनी उपलब्ध करवाई जायेगी, लोगों के आय, जाति , हैसियत, चरित्र सहित तमाम प्रमाण पत्र  बनाने सहित  सहित सहित जिन लोगों के आधार कार्ड नही बने हैं, उनके आधार कार्ड बनवाये जायेंगे । साथ ही समाज कल्याण से सम्बंधित समस्याओं का भी निस्तारण किया जायेगा।
एस डी एम सन्तोष कुमार पांडे ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि  शिविर की तैयारिया कर 21 अक्टूबर को निर्धारित समय से पहले इंटर कालेज नैल सांकरी मे अपने स्टाल लगाकर अपने विभागीय अघ्यावधिक अभिलेखों के साथ पहुंच जाय साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जनता का आहवान किया कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में प्रतिभाग कर  सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!