सिद्धपीठ देवराड़ा में हवन यज्ञ एवं सामुहिक भंडारे के साथ नवरात्रों का समापन

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 24 अक्टूबर। मां नंदादेवी राजराजेश्वरी के सिद्धपीठ देवराड़ा में विजयदशमी के पावन पर्व पर। हरियाली काटने, हवन यज्ञ एवं सामुहिक भंडारे के साथ नवरात्रों का समापन हो गया हैं। इस मौके पर भारी संख्या में नंदा भक्तों ने सिद्वपीठ के मंदिर में पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगी।
शारदीय नवरात्र के पर्व पर सिद्वपीठ देवराड़ा में नंदा भगवती की विशेष पूजा का आयोजन किया गया था। इस दौरान हजारों की संख्या में नौ दिनों तक नंदा भगवती के श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी। नवरात्र के प्रथम दिन मंदिर में डाली गई हरियाली को विजयदशमी के पर्व पर यज्ञ हवन के साथ वेदोउच्चारण के साथ काट कर नंदा भगतों को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।इस अवसर पर एक सामुहिक भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर सिद्वपीठ कुरूड मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेश गौड़, देवराड़ा मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन हटवाल, नंदा के मुख्य पुजारियों में सुमार केपी गौड, योगेश्वर गौड, राजगुरु गौड,किशोर गौड आदि ने पूजा अनुष्ठान का कार्यक्रम सम्पन्न करवाए।
जबकि देवराड़ा, तु़ंगेश्वर, लोल्टी, मालबज्वाड,भेटा आदि गांवों के ग्रामीणों ने इस दौरान अपनी सक्रिय भूमिका निभाई इस के साथ ही मोहन प्रसाद देवराड़ी,महिला मंगलदल गौरा देवी, रणजीत सिह जंधारी रावत,मालदत मिश्रा, बलवंत सिह रावत, अब्बल सिह गुसाई, कुंवर सिह गुसांई, केदार पंत, जयंती पंत, इंद्र सिंह शाह, कमला फरसवाण, लोल्टी तु़ंगेश्वर व्यापार संघ के अध्यक्ष धनराज रावत आदि ने नंदा भक्तों का स्वागत करने के साथ ही पूजा अर्चना में उन्हें विशेष सहयोग किया।
