अविभाज्य उत्तर प्रदेश के विधायक शेर सिंह दानू के गांव तक अब भी नहीं पहुंची सडक

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 25 अक्टूबर। आखिर कब अभिभाज्य उत्तर प्रदेश में पिंडर घाटी से एक मात्र विधायक स्वर्गीय शेर सिंह दानू का गांव पिनाऊं कब सड़क से जुड़ेगा एवं श्री नंदादेवी राजजात यात्रा का मुख्य मोटर सड़क थराली-देवाल-वांण मोटर सड़क की बदहाल स्थिति कब सुधरेंगे एक बड़ा प्रश्न लंबे समय से अनुत्तरित ही बना हुआ हैं। जिससे लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश बना हुआ हैं।
1996 से 1971 तक अभाज्य यूपी में पिंडर घाटी से एक मात्र विधायक रहे स्वर्गीय दानू का गांव पिनाऊं देवाल विकासखंड के सुदूरवर्ती गांव में सुमार हैं।आज भी इस गांव तक पहुंचने के लिए 10 से 20 किमी का पैदल सफर तय कर पहुंचना पड़ता है।
1972 से क्षेत्रीय जनता पिनाऊं गांव को मोटर सड़क से जोड़ने की मांग करते आ रही हैं।यूपी से अलग हो कर उत्तराखंड राज्य बनने के बाद माना जा रहा था कि पिनाऊ पूर्व विधायक दानू का गांव होने के चलते जल्द ही सड़क से जुड़ जाएगा, किंतु राज्य बनने के 23 वर्ष बाद भी इस पर कोई भी बड़ी प्रगति देखने को नही मिल पाई हैं। इसके अलावा पिंडर घाटी की लाइफ लाइन मानें जाने वाली एवं 12 वर्षों के समयांतराल में आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्री नंदादेवी राजजात यात्रा का मुख्य मोटर सड़क जोकि गुजरते समय के साथ बेहतर होने के बजाय बत्तर होती जा रही है।
करीब 55 किमी लंबे इस राजमार्ग का सुरक्षित सफर पूरा करने में 3 से 4 घंटे लग जाना आम बात है जिससे समझा जा सकता हैं कि इस मार्ग की कैसी दशा होगी। दोनों सड़कों को लेकर लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ना लाजमी है।
———-
रूपकुंड पर्यटन विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं स्व.शेर सिंह दानू स्मृति मेला समिति के अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा ने बताया कि पिनाऊ गांव के लिए धुराधारकोट होते हुए लोनिवि थराली ने एक मोटर सड़क का सर्वेक्षण कर लिया गया हैं, इस सड़क के संबंध में 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस सड़क के निर्माण की घोषणा की थी किंतु दो-दो मुख्यमंत्रियों की घोषणा आजतक धरातल पर नही उतर पाई है। जबकि थराली-देवाल-वांण मोटर सड़क जिसे 2019-20 में स्टेट रोड़ का तों दर्जा दे दिया गया परंतु आज इस रोड़ की स्थिति ग्रामीण सड़क से भी बत्तर बनी हुई हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि दोनों सड़कों के विकास के लिए धनराशि जारी नही किए जाने पर समिति को जनसंघर्ष के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
——
आगामी 23 से 27 नवंबर तक लोहाजंग में 5 दिवसीय स्व.शेर सिंह दानू की स्मृति में एक मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके निमित 30 अक्टूबर को लोहाजंग में एक तैयारी बैठक का आयोजन किया गया हैं।इस की जानकारी देते हुए आयोजन कमेटी के अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा ने बताया कि इस बैठक में समिति के संस्थापक सदस्यों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया हैं।
