क्षेत्रीय समाचार

पोखरी- वल्ली -हरिशंकर मोटर मार्ग 5 माह से अवरुद्ध , विभाग की अब खुली नींद 

 

पोखरी से राजेश्वरी राणा

लोक निर्माण विभाग के अधीन 12 ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाला पोखरी- वल्ली -हरिशंकर मोटर मार्ग 5 माह से अवरुद्ध है जिसे  खोलने के लिए जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाद विभाग ने काम शुरू किया है।

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि  वल्ली , हरिशंकर, गनियाला,  खन्नी, सिमलासू, चौड़ी, गोदी गिवाला, मजयाणी,रौता,सेरा मालकोटी सहित 12 ग्राम सभाओं को जोड़ने वाला पोखरी वल्ली हरिशंकर मोटर मार्ग  जून माह में बरसात शुरू होते ही अवरुद्ध हो गया था और तब से लेकर अब तक 5 माह बीत चुके हैं  लेकिन कार्यदायी सस्था लोक निर्माण विभाग ने सड़क को  अभी तक यातायात के लिए  नहीं खोला  जिस कारण इन ग्राम सभाओं के ग्रामीणों को इस मार्ग के अवरुद्ध रहने से ग्रामीणों को जरुरी विभागीय कार्यो के लिए  तहसील मुख्यालय पोखरी और दैनिक उपभोग की वस्तुओं की खरीददारी करने के लिए पोखरी बाजार आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

ग्रामीण 40 कि मी की अतिरिक्त दूरी तय कर उडामाडा होते हुए  तहसील मुख्यालय पोखरी और पोखरी बाजार पहुंच रहे हैं । जिससे उनका अतिरिक्त समय और पैसा दोनों बर्वाद हो रहा है । आक्रोषित क्षेत्रीय ग्रामीणों ने मार्ग को खुलवाने के लिए 25 सितम्बर 2023 को धरना प्रदर्शन कर  लोक निर्माण विभाग पोखरी का घेराव  भी किया जिस पर  लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता ने ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया था  कि 15 दिन के भीतर सड़क मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जायेगा लेकिन लिखित रुप से आश्वासन देने के बाद भी सड़क मार्ग की आज तक यातायात के लिए नहीं खोला गया जिस पर ग्रामीण हैरान और परेशान हैं ।

ज्ञापन देने वालों में  हरिशंकर के प्रधान देवेंद्र लाल, कांग्रेस नेता कुंवर सिंह चौधरी, कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी ,रौता के प्रधान बीरेंद्र सिंह राणा ,मनवर सिह रावत, सुखदेव सिंह सहित तमाम लोग शामिल हैं।

वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा का कहना है कि सड़क मार्ग को खोलने के लिए ठेकेदार ने मजदूर लगाकर  कार्य शुरू कर दिया है । बहुत जल्दी ही सड़क मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!