विधानसभा क्षेत्र थराली में सड़कों और पुल निर्माण को शासन से मिली स्वीकृति
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 28 अक्टूबर। विधानसभा क्षेत्र थराली में इस वित्तीय वर्ष में 9 सड़कों के निर्माण के तहत प्रथम चरण एवं एक पैदल झूला पुल के निर्माण की स्वीकृति मिल गई हैं। इस पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं विभागीय मंत्री का आभार व्यक्त किया हैं। जबकि थराली क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने इन स्वीकृतियों को क्षेत्रीय विधायक टम्टा के प्रयासों का प्रतिफल बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।

थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने बताया कि पिछले दिनों राज्य योजनान्तर्गत विकासखंड देवाल के रामपुर से हरमल तक 3 किमी,विकासखंड नन्दानगर(घाट) के सुनीति से चाका तक मोटर 3.50 किमी, मेहरबगठी-भेरणी मोटर सड़क से ग्राम सकंड तक 4 किमी, तांगला से घूनी ल्वाठ तक 10 किमी एवं सुतोल -कनौल मोटर सड़क के किमी 38 में एक किमी, विकासखंड नारायणबगड़ के ग्राम त्यूला के कुण्डबगड़ से मगेठी तक 3 किमी, ग्राम मैदुनि से खैनोली तक 3 किमी,विकासखंड थराली के थराली-किमनी मोटर मार्ग के किमी 5 से राजकीय इंटर कालेज नारायणनगर सिनाई तक 3 किमी, कुलसारी-अलकोट-धारबारम-गैरबारम मोटर मार्ग के मल्ला ताजपुर से ग्वाड़ तक 2.50 किमी मोटर सड़क के निर्माण के तहत प्रथम चरण की स्वीकृति दी गई हैं।
इसके अलावा नंदानगर ब्लाक के अंतर्गत लाखी घिघराण में चुफलिगाड़ नदी पर 30 मीटर स्पान के पैदल झूला पुल के निर्माण की स्वीकृति दी गई हैं। एकमुश्त 10 कार्यों को स्वीकृति दिए जाने पर विधायक ने मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री का आभार व्यक्त किया हैं। जबकि भाजपा मंडल अध्यक्ष थराली नंदू बहुगुणा, महामंत्री अनिल देवराड़ी, महिपाल भंडारी, पूर्व अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, देवाल मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री युवराज बसेड़ा, आनंद बिष्ट, नारायणबगड़ अध्यक्ष नरेंद्र रावत, महामंत्री मंजीत कठैत, कमलेश सती, नंदानगर के अध्यक्ष राकेश रावत वरिष्ठ नेता कर्नल हरेंद्र सिंह रावत सहित तमाम भाजपा नेताओं ने एकमुश्त 10 स्वीकृतियों को विधायक टम्टा का प्रयास बताते हुए इसके लिए उनका आभार व्यक्त किया हैं।
