मीनाक्षीनामा: 30 अक्टूबर – 5 नवम्बर 2023 : KNOW YOUR HOROSCOPE TILL NOVEMBER 5.
-by Meenakshi Bisht-
मेष (Aries): इस सप्ताह आप विपरीत लिंग के व्यक्ति के साथ सम्बन्ध आरम्भ कर सकते हैं। विवाह की राह देख रहे व्यक्तियों आकर्षक प्रस्ताव मिल सकता हैं, और साथ ही इस अवधि में वह भावी जीवनसाथी से भी मिल सकते हैं।कुछ व्यक्ति इस सप्ताह वैवाहिक जीवन भी आरम्भ कर सकते हैं।
इस सप्ताह आपका ध्यान मुख्यतः जीवनसाथी, सम्बन्धो, बच्चो व प्रेम प्रसंगो पर केन्द्रित रहेगा।
पारिवारिक समारोह व रिश्तेदारों के साथ मिलने-मिलाने के संयोग बन रहे हैं।
विदेश जाने की योजना बना रहे व्यक्तियों के लिये अगले 18 माह अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। आपके उच्च शिक्षा या नौकरी के लिये विदेश जाने के योग बन रहे हैं।
इस सप्ताह बच्चे रचनात्मक व मनोरंजक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे।
वृषभ (Taurus): इस सप्ताह घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा।
इस सप्ताह आप अपनी गतिमान योजनाओ को आगे बढ़ाने व विस्तारित करने के लिये आवश्यक धनराशि की व्यवस्था कर पायेंगे। आने वाले दिनों में अप्रत्याशित आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं।
अगर आप जमीन- जायजाद या फिर वाहन सहित कोई अन्य सम्पत्ति खरीदने या घर की मरम्मत व रख- रखाव पर व्यय करने की योजना बना रहे हैं, तो वर्तमान में कुछ समय के लिये इन्तजार करने की सलाह दी जाती हैं।
सप्ताह के अन्त तक विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई-लिखाई से भटक सकता हैं। माता- पिता को बच्चो की पढ़ाई पर ध्यान देने और उन्हें रचनात्मक गतिविधियों में व्यस्त रखने का परामर्श दिया जाता हैं।
मिथुन (Gemini): इस सप्ताह आपको बच्चो से जुड़े किसे मसले से दो चार होना पड़ेगा। अतः आपको बच्चो की गतिविधियों पर ध्यान देने के साथ ही उन्हें पढ़ाई-लिखाई के साथ ही रचनात्मक कामो में व्यस्त रखने का परामर्श दिया जाता हैं।
उच्च शिक्षा व शोध कर रहे व्यक्तियों के लिये इस समय अपने काम पर ध्यान केन्द्रित करने की सलाह दी जाती हैं।
आने वाले 18 महीनो तक कामकाजी पेशेवरों का ध्यान अपने काम पर ही केन्द्रित रहने वाला हैं और वह आपका ज्यादातर समय काम को ही देने वाले हैं। इसके कारण उन्हें कभी कभार अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों से भी मुँह मोड़ना पड़ सकता हैं और इसके प्रतिकूल प्रभाव जीवनसाथी के साथ आपके रिश्तो पर भी पड़ सकता हैं। अतः आपको काम व परिवार के मध्य संतुलन बनाये रखने का परामर्श दिया जाता हैं।
इस समय आपको गम्भीरता से मानसिक शांति पर ध्यान देने के साथ ही आध्यात्मिक तथा धार्मिक गतिविधियों के लिये समय निकालने का परामर्श दिया जाता हैं।
कर्क (Cancer): इस सप्ताह आप नये घर के निर्माण या फिर वर्तमान के अपने घर के पुनर्निर्माण या मरम्मत व रख – रखाव की योजना बना सकते हैं।
इस सप्ताह आपका ध्यान घर – परिवार से जुड़े मसलो पर केन्द्रित रहेगा।
साथ ही इस सप्ताह आप उत्तराधिकार में मिली भूमि या सम्पत्ति पर कोई नया व्यवसाय आरम्भ करने की योजना बना सकते हैं।
राहु की गतिविधि के उपरान्त कामकाजी पेशेवर राहत की साँस ले सकते हैं।
कार्यस्थल का माहौल आपके काम- काज के लिहाज से अच्छा व सहायक रहेगा।
सप्ताह के उत्तरार्ध में भाई – बहनो के साथ मनमुटाव व वाद – विवाद के योग बन रहे हैं। अतः आपको अपने व्यवहार व वाणी पर नियंत्रण रखने का परामर्श दिया जाता हैं।
सिंह (Leo): इस सप्ताह आप भाई- बहनो के साथ बातचीत व संवाद में व्यस्त रहेंगे और कुछ मसलो को ले कर आप एकमत नहीं हो सकते हैं व परस्पर विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती हैं। वैसे कुछ मसले समय बीतने के साथ खुद-बखुद निपट जायेंगे। अतः आपको धैर्य बनाये रखने तथा जल्दबाजी में कोई निर्णय न लेने का परामर्श दिया जाता हैं।
इस सप्ताह आपका सारा ध्यान व्यवसाय को विस्तारित करने व नया व्यवसाय आरम्भ करने पर केंद्रित रहेगा। अतः अपने सपनों को उड़ान देने के दृष्टिगत आपको हाड़तोड़ मशक्कत के लिये मानसिक व शारीरिक रूप से पूरी तरह से तैयार रहने का परामर्श दिया जाता हैं।
आने वाले 18 महीनो तक आपका ध्यान उत्तराधिकार में मिली जमीन-जायजाद प्राप्त करने पर केन्द्रित रहने वाला हैं।
आठवे भाव में राहु की उपस्थिति के कारण आपको अचानक स्वास्थ्य सम्बन्धित विकारो का सामना करना पड़ सकता हैं। अतः आपको स्वास्थ्य को ले कर सावधानी बरतने का परामर्श दिया जाता हैं।
जीवनशैली सम्बन्धित अनियमितता तथा काम से जुड़े उत्तरदायित्वों की लापरवाही के कारण इस अवधि में आपको आर्थिक नुकसान हो सकता हैं। अतः आपको जीवनशैली को अनुशासित करने तथा व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं के प्रति गम्भीर होने का परामर्श दिया जाता हैं।
इस सप्ताह पिता के साथ सम्बन्ध सुधरने के योग बन रहे हैं।
कन्या (Virgo): इस सप्ताह जीवनसाथी को आपसे कुछ ज्यादा ही उम्मीद रहेंगी और आप कोशिश कर के भी उसकी कसौटी पर खरे नहीं उतर पाओगे। इसके कारण अन्ततः रिश्तो में खटास उत्पन्न होगी। अतः आपको जीवनसाथी के प्रति अपने व्यवहार को सन्तुलित व संयत बनाये रखने व उसके काम में यथासंभव सहयोग करने की कोशिश करने का परामर्श दिया जाता हैं।
इस सप्ताह आप अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा अनावश्यक भोग-विलास की वस्तुओ पर खर्च करेंगे और इस से आपका बजट बिगड़ सकता हैं।
इस सप्ताह आप धार्मिक व आध्यात्मिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे।
आने वाले दिनों में अप्रत्याशित स्त्रोतों से आर्थिक लाभ होने के योग बन रहे हैं।
पिता के साथ सम्बन्धो में सुधर होगा।
आपको काम-काज से जुड़ी राजनीति का व्यवहारकुशलता से सामना करने की सलाह दी जाती हैं।
तुला (Libra): इस सप्ताह आप अपने शत्रुओ व प्रतिद्वंदियों पर विजय प्राप्त कर पायेंगे।
आप अधीनस्तों से प्रभावी रूप से काम ले पायेंगे। काम-काज व व्यवसाय से जुड़े अपने फैसलों का आपको फायदा होगा और आपकी आमदनी में वृद्धि होगी।
इस सप्ताह जीवनसाथी के साथ सम्बन्ध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। कामकाजी व्यक्ति अपनी नौकरी से असंतुष्ट हो सकते हैं। वह जमीन की खरीद- फरोख्त से लाभ कमाने की कोशिश करेंगे। इस सब के बाद भी कामकाजी व्यक्ति वेतनवृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं।
वृश्चिक (Scorpio): आने वाले समय में आपको बच्चो को भावनात्मक रूप से नियन्त्रित करने में कठिनाइयों व चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैं। अतः आपको बच्चो पर विशेष ध्यान देने, उनके संपर्क में बने रहने, उनके साथ निरंतरता में संवाद बनाये रखने और साथ ही उनकी गतिविधियों का लेखा-जोखा रखने का परामर्श दिया जाता हैं।
आने वाले दो सालो में आपके जमीन-जायजाद खरीदने के योग बन रहे हैं।
इस सप्ताह आपको कई वजहों से काफी धन खर्च करना पड़ सकता हैं।
इस सप्ताह कार्यस्थल से जुड़ी राजनीति व उठा-पटक आपके लिए प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न कर सकती हैं और आप सांसारिक माया-मोह से विरक्ति का अनुभव कर सकते हैं।
आपको स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने का परामर्श दिया जाता हैं।
सप्ताह के अंत में आपको पिता का सहयोग व समर्थन प्राप्त होगा।
धनु (Sagittarius): इस सप्ताह आप किसी विषय को लें कर भाई – बहनो के साथ गम्भीर संवाद में व्यस्त रहेंगे।
पेशेवर या फिर शौकिया रूप में खेल-कूद में प्रतिभाग करने वाले व्यक्ति इस सप्ताह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं।
आपको अपने परिवार के सदस्यों से कई और काफी अपेक्षायें हैं, परन्तु उनका व्यवहार आपकी आशा के अनुरूप न होने के कारण आपको दुःख पहुंच सकता हैं।
इस सप्ताह आपको परिवार को ले कर मायूसी का सामना करने के लिये तैयार रहने का परामर्श दिया जाता हैं।
घर या जमीन-जायजाद खरीदने की योजना बना रहे व्यक्ति जरूरत से ज्यादा खर्च कर सकते हैं और या सौदा उनका बजट बिगाड़ भी सकता हैं।
नौकरीपेशा व्यक्ति पदोन्नति, व वेतन वृद्धि के साथ- साथ अतिरिक्त उत्तरदायित्व मिलने की अपेक्षा कर सकते हैं।
इस सप्ताह आपको बच्चो के साथ मौज- मस्ती करने व हँसी- ख़ुशी समय बिताने का समय मिलेगा।
विद्यार्थी पढ़ाई- लिखाई पर ध्यान देंगे और अच्छा करेंगे।
मकर (Capricorn): तीसरे भाव में राहु की उपस्थिति आपके लिये सौभाग्य व आर्थिक संवृद्धि का सूचक हैं।भाग्य आपका साथ देगा और सभी कार्यो में आपको सफलता मिलेगी।
परिवार में हँसी- ख़ुशी का माहौल बना रहेगा।
इस सप्ताह आप शत्रुओ व विरोधियो पर विजय प्राप्त कर पायेंगे।
इस सप्ताह आपका ध्यान पढ़ाई- लिखाई में अच्छे से लगेगा।
कार्यस्थल में आप अनेको कामों में व्यस्त रहेंगे और आपको नये उत्तरदायित्वों का बोझ लेने के लिये मजबूर किया जा सकता हैं। आपके द्वारा की जा रही मेहनत के परिणाम पदोन्नति, बोनस व वेतन वृद्धि के रूप में आपके सामने आयेंगे।
कुम्भ (Aquarius): इस सप्ताह आपको अपनी आय को ले कर जद्दोजहद करनी पड़ सकती हैं।
इस सप्ताह आप भाई – बहनो के साथ समय बितायेंगे और मधुर रिश्तो का आनंद उठायेंगे।
माता या पिता की ओर से उत्तराधिकार में प्राप्त होने वाली जमीन – जायजाद के मसलो को ले कर आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
किसी बात को ले कर पिता के साथ बहस, मतभिन्नता व झगड़ा हो सकता हैं। अतः आपको संयत बने रहने का परामर्श दिया जाता हैं।
सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको परिवार के साथ हँसी- ख़ुशी समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा।
व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को विशेष रूप से आय व लाभ की दृष्टि से यह सप्ताह मिले – जुले परिणाम ले कर आयेगा।
मोटा- मोटा कहें तो यह सप्ताह आपके लिये कठिन होने वाला हैं।
मीन (Pisces): प्रथम भाव में राहु की उपस्थिति के कारण आपके व्यवहार में आक्रमकता व्याप्त रहेगी और इस के कारण आपका वैवाहिक जीवन तनावपूर्ण हो सकता हैं। सप्ताह के उत्तरार्ध में जीवनसाथी के साथ सम्बन्धो में खटास आ सकती हैं। अतः आपको संयत व विनम्र बने रह कर जीवनसाथी का सहयोग करने का परामर्श दिया जाता हैं।
इस के साथ ही बच्चे आपके जीवन में ख़ुशी का संचार करेंगे।
इस सप्ताह आप विदेश में बसने या फिर छुट्टी मनाने के लिये विदेश जाने की योजना बना सकते हैं।
इस सप्ताह आपको काम – काज से जुड़ी राजनीति व उठा – पटक से फायदा होगा।
कामकाजी व्यक्ति वेतनवृद्धि व पदोन्नति को ले कर खिन्न हो सकते हैं।
भविष्य से जुड़ी दुविधाओं के निवारण व निर्णय-निर्धारण सम्बन्धित सहायता व मार्गदर्शन के लिये यह मंच आपको प्रश्न पूछने का मौका देता हैं। प्रश्न के साथ अपने जन्म का समय, तारीख व स्थान का उल्लेख अवश्य करें और प्रश्न को सीधा व सटीक रखे।
The post मीनाक्षीनामा: 30 अक्टूबर – 5 नवम्बर 2023 appeared first on Risk Prevention Mitigation and Management Forum.
