अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संगठन की बैठक में शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्याओं पर हुयी चर्चा
पोखरी, 19 अक्टूबर ( राणा )। अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संगठन की बैठक संगठन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।बैठक में अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया तथा उनके समाधान की रणनीति पर विचार किया गया।

बैठक में कहा गया कि कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार द्बारा अशासकीय जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को वित्त विहीन सेवा का लाभ तथा चयन वेतन तथा प्रोन्नत वेतन का लाभ नहीं दिया गया जो बड़ा सोचनीय विषय है । सरकार कर्मचारियों को ये लाभ प्रदान करे ।
बैठक में मांग की गयी कि अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों को शीग्र गोल्डन कार्ड की सुविधा प्रदान की जाय। अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों का 2016 से बंद जी आई एस को फिर शुरू किया जाय और अशासकीय विद्यालयों को समग्र शिक्षा का लाभ दिया जाय।
बैठक में संगठन के जिला संरक्षक मदन मैखुरी, पूरण फर्रस्वाण, जिला कोषाध्यक्ष गौरव पुरोहित, आनन्द देवली, शशिकला कठैत, अल्पना रावत, बलराम, सतीश सती, अनिल मैखुरी, मौजूद थे । बैठक का संचालन सगठन के जिला मंत्री दीपचंद्र सती ने किया ।
