अन्य

लिंग आधारित हिंसा पर व्याख्यान देने उत्तराखंड की ऋचा अमेरिका जाएंगी

 

देहरादून, 30 अक्टूबर।  प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर ऋचा कोटियाल (जोशी) लिंग आधारित हिंसा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा में शामिल होने के लिए अमेरिका जाएंगी। ऋचा प्रसिद्ध एडवोकेट और पूर्व सूचना आयुक्त राजेंद्र कोटियाल  की  बेटी हैँ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  विश्व भर में लिंग आधारित (Gender based) हिंसा जैसे संवेदनशील विषय पर महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल होने के लिए वॉशिंग्टन सहित चार शहरों में दुनिया की आधी आबादी का भारत की ओर से उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व  करने 17 नवम्बर को  तीन हफ्तों के अमेरिका दौरे पर  जायेंगी ।

ऋचा ने अपनी प्रतिभा और कर्तव्यपरायणता के चलते, बहुत जल्दी यह मुकाम हासिल किया है ! टिहरी से प्रारम्भिक शिक्षा लेकर UIT विश्वविद्यालय से BA LLB के पश्चात कुमायूँ विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा से LLM उत्तीर्ण ऋचा ने उत्तराखण्ड सरकार में सहायक अभियोजन अधिकारी के रूप में अपना करियर शुरू किया तो कभी पीछे मुड़ कर नही देखा ! जल्द ही प्रोन्नति प्राप्त कर PO का पद ग्रहण किया और देश भर की चुनिंदा 8 अभियोजन अधिकारियों में स्थान प्राप्त किया ।

उन्हें यह सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस एकेडमी हैदराबाद में प्रशिक्षु पुलिस आधिकारियों को गम्भीर विषयों पर व्याख्यान देने का  अवसर भी प्राप्त हुआ और सभी धुरंधरों के बीच सर्वोत्तम घुड़सवार भी घोषित हुई ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!