खेल/मनोरंजन

बामेशवर-चन्द्रशिला-खदेड़ नन्दाकुन्ड किसान मेला 3 नवम्बर से : क्षेत्र में भारी उत्साह

 

-uttarakhandhimalaya.in-

पोखरी, 2 नवंबर (राणा)। चांदनी खाल धौडा किमोठा में कल 3 नवम्बर से आयोजित होने वाले सात दिवसीय बामेशवर चन्द्रशिला खदेड़ नन्दाकुन्ड किसान मेले की तैयारियां  जोरों से चल रही है ।मेले का उद्घाटन बगथल गांव निवासी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी दिवंगत माधव मिश्रा की पत्नी कमला देवी मिश्रा करेगी ।

 

मेले के संस्थापक बद्रीनाथ के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी तथा मेला अध्यक्ष शिशुपाल सिंह वर्तवाल खुद मेले की तैयारियों में जुटे हुए हैं । मेला मंच बनकर तैयार हो गया है ।दुकानें पहुंच गयी है । मेला क्षेत्र को चारों तरफ से पोस्टरो से पाट दिया गया है । मेला मंच को दुल्हन की तरह सजाया गया है । मेले को लेकर क्षेत्र के लोगों में जवर्दशत उत्साह बना हुआ है।

विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि इस सात दिवसीय मेले में तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल गतिविधियों और महिला मंगल दलो के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे । मेले की प्रत्येक सायं जाने माने कलाकारों के कार्यक्रम तो दिन में तमाम खेल गतिविधियों के साथ साथ महिला मंगल दलो के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने तमाम क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया कि मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर मेले में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द ले तथा मेले के सफल संचालन में अपना सहयोग प्रदान करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!