थराली के लोल्टी गांव में हुआ कृषि महोत्सव ; किसानों को मोटे अनाजों की उपयोगिता की दी जानकारी

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 2 नवंबर। रवि कृषि महोत्सव के तहत इस विकासखंड के लोल्टी में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके तहत किसानों को वैज्ञानिक तरीके, उपकरणों के साथ कृषि उपज बढ़ाने की जानकारी दी गई।
कृषि महोत्सव के लोल्टी न्याय पंचायत में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए थराली की प्रमुख कविता नेगी ने करते हुए कहा कि सरकार कृषि, उद्यान, पशुपालन को बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहा है। किसानों को इसका भरपूर लाभ उठाने की अपील की।इस मौके पर थराली के कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी एवं कृषि रथ के टीम प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों की कृषि उपज को कम मेहनत के साथ बढ़ाने के लिए कई तरह के कृषि यंत्र सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं। किसानों को इन संयंत्रों का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र ग्वालदम की पादप सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ.हीना ने कृषि फसलों को कीटों से बचाने की जानकारी दी। पशुपालन विभाग के फार्मासिस्ट जगदीश प्रसाद, उद्यान विभाग के हरेंद्र, बैंक से हर्षपाल रावत, सहकारिता से भरत सिंह,डेरी विकास विभाग के धर्मानंद शर्मा,रीप परियोजना के विपिन मिश्रा, रथ के विकासखंड प्रभारी अरूण,न्याय पंचायत प्रभारी राजकुमार आदि ने किसानों को अपने, अपने विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों, किसानों को दिए जाने वाले सहयोग के संबंध में जानकारी दी।इस मौके पर किसानों ने कृषि संबंधी समस्याओं की जानकारी भी दी।
