खेल/मनोरंजनधर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

पोखरी के निकट बामेश्वर- खदेड- चन्द्रशिला नंदा कुंड किसान मेला शुरू ; राजेंद्र भंडारी ने फिर दिखाया दम

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –

चांदनी खाल धौडा में आज से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 7 दिवसीय बामेश्वर खदेड चन्द्रशिला नंदा कुंड किसान विकास मेला प्रारंभ हो गया है । मेले का उद्घाटन बङ्थल निवासी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय माधव मिश्रा की पत्नी श्रीमती कमला मिश्रा ने किया। मेले में भारी भीड़ आकर्षित कर विधायक राजेंद्र भंडारी ने एक बार  फिर अपना दम दिखा दिया है। इस मेले के कारण  पोखरी नगर में आयोजित होने वाला सरकारी मेला कुछ समय के लिए स्थगित हो गया है।

इस अवसर पर श्रीमती मिश्रा ने  कहा कि मेलों से आपसी मेल मिलाप और भाईचारा बढ़ता है । वहीं मेले के  फाउंडर बद्रीनाथ के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के परिचायक है । इन्ही से हमारी संस्कृति झलकती है । यह मेला सबका है । किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है। मेलों से जहां विकास होता है । वहीं आपसी भाईचारा और मेल मिलाप बढ़ता है ।

राजेंद्र भंडारी ने कहा कि यह मेला पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री स्वर्गीय नरेंद्र सिंह भण्डारी की कर्म भूमि खदेड़ में हो रहा है ।यहां के लोगों ने गोरखो को खदेड़ा इस लिए यहां का नाम खदेड़ पड़ा । सभी लोगों की सहभागिता से यह मेला संचालित किया जा रहा है ।

इस सात दिवसीय मेले में दिन में महिला मंगल दलो के कार्यक्रम तथा स्कूली छात्र छात्राओं के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे तथा शाम को जाने माने कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे । मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाये गये है । बाहर से दुकानें आयी है ।लोग अपनी जरुरत के हिसाब से खरीददारी करेंगे

पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि क्षेत्र की सड़कों की दशा सुधारने के प्रस्ताव उन्होंने शासन को भेज रखें है । लेकिन एक वर्ष से शासन में लटके हुए हैं ।विपक्ष के साथ सरकार सौतेला ब्यवहार कर रही है । उन्होंने कैबिनेट मंत्री रहते हुए देवस्थान में बी फार्मा कालेज के लिए 80 नाली जमीन उपलब्ध कराकर एक करोड रूपए स्वीकृत करवाए थे। लेकिन भाजपा सरकार ने उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया । जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति धरोहर है । इन्ही से हमारी पहिचान होती है ।

इससे पहले अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा की छात्राओं द्बारा सरस्वती बंदना मां सरस्वती शारदीय और मुख्य अतिथियो के स्वागत में गान स्वागतम स्वागतम प्रस्तुत कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । वहीं कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग ,समाज कल्याण विभाग द्वारा मेला मंच पर कृषि गोष्ठी का आयोजन कर रबी फसल के संबंध में जानकारी दी गई।

वहीं लोक गायक विमल विष्ट ने सुन्दर गढ़वाली गाना हे रुडी मिजाज तथा तथा ऊषा रमोला ने बान्ध छो पहाड़ की प्रस्तुत कर लोगों का खूब मनोरंजन किया ।

इस अवसर पर सहकारी बैंक के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह नेगी, बीरेंद्र भण्डारी,मेला अध्यक्ष शिशुपाल वर्तवाल, प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह राणा, काण्डई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा, किमोठा के प्रधान मधुसूधन किमोठी, मसोली के प्रधान देवेंद्र लाल,ब्तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी, कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी, बलवीर परमार, भरत  नेगी, रघुनंदन नेगी,जौरासी के प्रधान विनोद लाल, शरद  बुटोला, जगमोहन वर्तवाल, मोहन सिंह वर्तवाल, महिपाल रावत, तेजपाल वर्तवाल,खण्ड विकास अधिकारी पन्ना लाल आर्य, थानाध्यक्ष दिलवर सिंह कण्डारी, अनिल नेगी, मनोज पुंडीर, रथ प्रभारी चित्रा धीमान,पशु चिकित्साधिकारी डा अमित पाल पंवार, यशवंत नेगी ए डी ओ समाज कल्याण , देवेन्द्र पंवार , विधुत विभाग के अवर अभियंता धीरेन्द्र भण्डारी,जल संस्थान के अवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा, बीरेंद्र सिंह कण्डारी सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!