गौचर में आयोजित पांच दिवसीय राज्यपाल राज्य पुरस्कार शिविर का हुआ समापन

गौचर, 4 नवंबर (गुसाईं) । रा इ का के सभागार में आयोजित पांच दिवसीय राज्यपाल राज्य पुरस्कार शिविर का राष्ट्रगान के समापन हो गया है। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रा इ का गौचर के प्रधानाचार्य डा कुशल सिंह भंडारी ने पांच दिनों तक चले शिविर के आयोजकों को धन्यवाद दिया।
शिविर में 54 स्काउट,19 गाइड्स,ने अपने लीडरों के साथ प्रतिभाग किया इसके अलावा 20 स्काउट मास्टर,6 मास्टर ट्रेनरों ने भी अपने अनुभव साझा किए। शिविर में जिला सचिव राजेंद्र कंडारी द्वारा शिविर संचालकों एवं स्काउट गाइड को अनुसासन व मितव्ययिता के बारे में जानकारी दी। गांठे, प्रार्थना, शिविर के नियम, अनुसासन, टैंट बनाना, आदि की जानकारी दी गई।
शिविर के अंतिम दिन नशामुक्ति पर रैली का आयोजन कर लोगों को नशीले पदार्थो से रहने की सलाह दी गई। शिविर की अध्यक्षता प्रांतीय स्काउट प्रशिक्षक बीरेंद्र बिष्ट ने की।
