बामेश्वर खदेड चन्द्रशिला किसान मेले की प्रथम संध्या लोक गायक रोहन और करिश्मा के नाम रही ।
पोखरी, 4 अक्टूबर (राणा)।विकास खण्ड के चांदनी खाल धौडा में आयोजित सात दिवसीय बामेश्वर खदेड चन्द्रशिला नंदा कुंड किसान विकास मेले की प्रथम संध्या पर लोक गायक रोहन भारतद्बाज और करिश्मा शाह ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झंडियां लगाकर जहां दर्शकों का मन मोह लिया वहीं मेले की रात में चार चांद लगा दिये ।
करिश्मा शाह के लोक गानों, पहाड़ को ठंडो पानी तथा पहाड़ छोड़ी मेरा जान् नि पर मुख्य अतिथि बदरीनाथ के विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा मेले के जनक राजेन्द्र सिंह भण्डारी सहित दर्शक खूब झूमे। वहीं रोहन भारतद्बाज के गानों, हिवाली काठियो मां होला तथा आज सेवा सौली लान्दो पर दर्शक रात भर झूमते रहे और मेले का आनंद लेते रहे ।
मेले की प्रथम संध्या पर बड़ी संख्या में दर्शक मेले का आनंद लेने पहुंचे ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने कलाकारों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इन कलाकारों ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मेले की शान बढ़ाई है । कलाकारों की कलाओं की बदौलत ही हमारी लोक परम्परा और संस्कृति जिदा है ।
विधायक भण्डारी ने सभी से आग्रह किया कि मेले में पधार कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द ले तथा मेले के सफल और शांतिपूर्ण संचालन में अपना सहयोग प्रदान करें ।
इस अवसर पर प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष और मेला सचिव धीरेन्द्र राणा, शिशुपाल वर्तवाल, जगमोहन वर्तवाल,काण्डई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा,रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल,तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी,किशन करासी ,किमोठा के प्रधान मधुसूदन किमोठी सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।मंच संचालन शिशुपाल वर्तवाल ने किया ।
