शिक्षा/साहित्य

वार्षिकोत्सव में शारीरिक रूप से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मोहा

 

देहरादून, 4 नवंबर। डी लर्निंग ट्री स्पेशल स्कूल धरमपुर देहरादून द्वारा अपना सातवां वार्षिकोत्सव यमुना कॉलोनी देहरादून स्थित अधिकारी क्लब में मनाया गया। कार्यक्रम में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ने अपनी अनूठी प्रस्तुतियां से अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

स्कूल के अध्यक्ष आर पी थपलियाल ने बताया कि डी लर्निंग ट्री स्पेशल स्कूल विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों का स्कूल है जहां पर इन बच्चों की शिक्षा के साथ ही समेकित विकास से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस स्कूल का संचालन अनुभवी एवं कर्मठ व्यक्तियों द्वारा किया जाता है। थपलियाल ने बताया की हर वर्ष आयोजित होने वाले इस वार्षिकोत्सव में बच्चे स्कूल में सीखी गई गतिविधियों को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा अभिव्यक्त करते हैं।

इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि देहरादून की मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने बच्चों की प्रस्तुतियों को लाजवाब बताते हुए उनके और स्कूल के उज्जवल भविष्य की कामना की पूर्ण राम। उन्होंने आशा प्रकट की की स्कूल से प्राप्त शिक्षा एवं अन्य गतिविधियों से इन बच्चों को आगे आने वाले समय में निश्चित ही लाभ मिलेगा।

 

विशिष्ट अतिथि स्प्रिंग हिल्स स्कूल अजबपुर के प्रधानाचार्य डॉक्टर डीपी पुरोहित ने स्कूल द्वारा विशेष बच्चों के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल के प्रबंधन एवं स्टाफ द्वारा समाज के लिए किए जा रहे इन बेहतरीन प्रयासों से निश्चित ही अन्य लोग भी प्रेरित होकर उनके विकास के लिए आगे आएंगे।

अपने संबोधन में स्कूल की निदेशक श्रीमती शिवानी कोटनाला ने कहा कि द लर्निंग ट्री स्पेशल स्कूल की स्थापना सन 2011 में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षित करने एवं उन्हें जीवन की आवश्यक गतिविधियों के प्रति अभ्यस्त करने के उद्देश्य से की गई थी।

निदेशक श्रीमती शालिनी कोटनाला ने स्कूल की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों को ध्यान में रखकर पाठ्यक्रम एवं गतिविधियों का संचालन किया जाता है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 500 बच्चे इस स्कूल से लाभान्वित हो चुके हैं। स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों के साथ ही उनके अभिभावक तथा अन्य अतिथियों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!