प्रधानमंत्री मोदी की आदि कैलाश यात्रा के बाद राहुल गांधी अध्यात्मिक यात्रा पर केदारनाथ पहुंचे

By- Usha Rawat
देहरादून, 5 नवंबर। कोंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी अपनी टीन दिवसीय अध्यत्मिक यात्रा पर केदारनाथ पंहुँच गये हैँ। केदारनाथ धाम में राहुल का पंडा समाज एवं आम श्रद्धालुओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। राहुल की इस यात्रा को प्रधानमंत्री मोदी की आदि कैलाश यात्रा का राजनीतिक जवाब माना जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष माथुरा दत्त जोशी के अनुसार राहुल गांधी की यह विशुद्ध अध्यात्मिक यात्रा है और वह तीन दिनों तक केदारनाथ में ही प्रवास करेंगे और पूजा अर्चना तथा जलाभिषेक के साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने के साथ ही तीर्थ पुरोहितों और श्रद्धालुओं से रूबरू हो कर उनकी समस्याओं से भी अवगत होंगे ।
जोशी के अनुसार आज अपराह्न जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया। जॉलीग्रांट से राहुल हेलीकाप्टर से केदारनाथ पहुंचे जहाँ तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत करने के साथ आशीर्वाद दिया। राहुल केदारनाथ में AICC के सदस्य गणेश गोदियाल समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार राहुल गांधी की यह यात्रा प्रधानमन्त्री मोदी की पिथौरागढ़ के आदि कैलाश की यात्रा का राजनीतिक जवाब है। दोनों ही नेता स्वयं को बड़ा शिव भक्त मानते हैँ।
