गौचर में आयोजित खेल प्रतियोगिता में 5000 मी दौड़ में पवन तथा 3000 मी दौड़ में अनीसा ने प्रथम स्थान हासिल किया

गौचर, 3 दिसंबर ( गुसाईं)।
युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है। इस प्रतियोगिता के 5000 मी दौड़ में पवन तथा 3000 मी दौड़ में अनीसा रावत ने प्रथम स्थान हासिल किया।
युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में खेल महाकुंभ के तहत आयोजित ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन आयोजित बालक वर्ग के 5000 मीटर दौड़ में पवन ने प्रथम,अरमानू ने द्वितीय तथा राहुल नेगी ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में अनीसा रावत ने प्रथम तथा मेघा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्रिया,अनीसा व नवीता ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में वेदान्त ने प्रथम, संदीप ने द्वितीय तथा दीपक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में अनीसा ने प्रथम, प्रिया ने द्वितीय तथा संस्कृति ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में वेदान्त, संदीप व दीपक क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की चक्का फेंक में गुंजन ने प्रथम,मेघा ने द्वितीय तथा निधि ने तृतीय स्थान हासिल किया।इसी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में नरेंद्र सिंह ने प्रथम,ऋषभ ने द्वितीय तथा नीरज ने तृतीय रद्द स्थान हासिल किया।
बालक वर्ग के गोला फेंक में अनुराग ने प्रथम,आयुष ने द्वितीय तथा तन्मय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता की बालिका वर्ग में गुंजन, मेघा तथा बंदना क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। बालीवाल प्रतियोगिता में गौचर विजेता तथा कर्णप्रयाग उपविजेता रहा। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को बतौर मुख्य अतिथि व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी संदीप पंत के अलावा तमाम कर्मचारी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
