भातिसीपु की 8 वीं वाहिनी की गौचर में हॉकी प्रतियोगिता शुरू

गौचर, 11 दिसंबर ( गुसाईं)। भारत तिब्बत सीमा पुलिस वल की 8 वीं वाहिनी गौचर के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतर वाहनी हाकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ वाहनी के सैनानी हफीजुल्हा सिद्धकी ने किया।
यहां कार्यरत 8 वीं वाहिनी के मुख्यालय में आयोजित अंतर वाहनी हाकी प्रतियोगिता में प्रथम वाहनी,8 वीं वाहिनी,23 वीं वाहिनी तथा 35 वीं वाहिनी के 55 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ 8 वीं वाहिनी के सैनानी हफीजुल्हा सिद्धकी ने रीवन काटकर किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों को बल की उच्चतम परंपराओं, अनुशासन में रहकर खेल भावना का परिचय देने की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद देश की सीमा पर तैनात होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में यह हाकी प्रतियोगिता बल के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होगी है।
