स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में नैक पियर टीम का निरीक्षण कार्यक्रम संपन्न

पोखरी, 14 दिसंबर (राणा) ।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में नैक पियर टीम का दो दिवसीय भ्रमण और निरीक्षण कार्य सम्पन्न हो गया। इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत,आई , क्यूं,ए,सी , समन्वयक डॉ संजीव कुमार जुयाल,चीफ प्रौकेटर डा नन्द किशोर चमोला, सहित सभी प्राध्यापको, अभिभावकों और छात्र-छात्राओं द्वारा नैक पीयर टीम का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

समापन कार्यक्रम के अवसर पर नैक पीयर टीम के अध्यक्ष प्रोफेसर राधेश्याम राय बी एच यू, सदस्य समन्वयक विजय जोशी महाराष्ट्र, डा जोजेफ दुरई तमिलनाडु, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि श्रीदेव सुमन कैम्पस ऋषिकेश के रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एस पी सती, उच्च शिक्षा निदेशक प्रतिनिधि प्रोफेसर के एल तलवार, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के प्राचार्य मौजूद थे।

समापन समारोह में प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत एवं आई क्यू एस सी के समन्वयक डा0 संजीव कुमार जुयाल द्बारा पी पी टी के माध्यम से महाविद्यालय की विस्तृत आख्या प्रस्तुत की गई।
नैक पीयर टीम द्बारा विज्ञान संकाय कला संकाय के समस्त विभागों पुस्तकालय, वाचनालय संग्रहालय का गहन निरीक्षण किया गया साथ ही महाविद्यालय के भवनों का भौतिक सत्यापन, परीक्षाओं का निरीक्षण एवं अभिभावकों, पुरातन छात्र परिषद के विद्यार्थियों एवं वर्तमान छात्र संघ के पदाधिकारियों तथा अभिभावकों के साथ अलग-अलग बैठक कर उनकी राय ली गई ।
वहीं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा नैक पीयर टीम के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सरस्वती वंदना अतिथि गीत तथा नंदा राजजात पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत द्बारा नैक पीयर टीम के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें साल ओढ़ा कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पी टी ए अध्यक्ष रमेश चौधरी, कमल पनदेव, रमेश सिंह, वत्सला सती, एडवोकेट देवेन्द्र वर्तवाल, एडवोकेट श्रवन सती, रामेश्वर त्रिपाठी, नरेन्द्र प्रसाद चमोला, नरेन्द्र सिंह भण्डारी, कुंवर सिंह भण्डारी, विष्णु प्रसाद चमोला, अवतार चौधरी, कुंवर सिंह नेगी, कुंवर सिंह चौधरी, डा0 एस. के, श्रीवास्तव, डा० कंचन सहगल, डा0 वर्षा सिंह, डा0 सुनीता मेहता, डा0 अंजलि रावत, डा0 रेनू सनवाल, डा0 अनिल कुमार, डा0 चनद्रसुत हरिओम, डा0 साजिया सिद्धकी, डा0 रामानन्द उनियाल, डा0 जगजीत सिंह, डा0 शशि चौहान, डा0 कीर्ति गिल, डा0अंशु सिंह, डा0 राजेश भट्ट, डा0 आरती रावत, डा0 प्रवीण मैठाणी, डा0आयुश वर्तवाल, सहित तमाम महाविद्यालय के प्राध्यापक कर्मचारी , अभिभावक और छात्र छात्राएं मौजूद थे ।
