बंदरों और लंगूरों के उत्पात से त्रस्त गौचरवासियों ने वन विभाग और नगरपालिका के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
गौचर, 18 दिसंबर (गुसाईं)। क्षेत्र में बंदरों व लंगूरों के आतंक से परेशान कास्तकारों ने वन विभाग व नगर पालिका गौचर का घेराव कर समस्या के समाधान से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
बंदरखंड ग्राम समिति के अध्यक्ष जगदीश कनवासी, महिला अध्यक्ष उर्मिला धरियाल व पूर्व अध्यक्ष विजया गुसाईं के नेतृत्व में मदन सिंह कनवासी,मदन सिंह चौहान नीलम देवी, गुड्डी देवी,नेहा देवी,जशुन्द्रा कनवासी, गुड्डी देवी, सरिता देवी, सुनीता कनवासी, बिमला देवी, कलावती देवी, अनीता देवी,जमोत्री देवी, विशेश्वरी देवी, सतेश्वरी देवी, विनीता देवी, कंचन कनवासी, रीना देवी, सतेश्वरी कनवासी, ललिता देवी,मंजू नेगी,दीपा देवी, पुनीता देवी, शांति देवी, यशोदा देवी, राजेश्वरी बिष्ट, बीना चौहान, जशदेई देवी, राजेश्वरी देवी, मनोरमा गुसाईं,शशि देवी, पूनम देवी, सावित्री गुसाईं, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, संतोषी देवी, विनीता देवी,किसमती गुसाईं, अर्चना गुसाईं,ऊषा देवी, शंकुतला भंडारी, जशमती देवी,जस्सी देवी भंडारी,मिलन भंडारी, अखिलेश कनवासी, राहुल कनवासी आदि ने सोमवार को वन विभाग व नगर पालिका का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कास्तकारों ने कहा कि बंदरों व लंगूरों ने लंबे समय से उनकी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा दिया है। इन लोगों का कहना था कि बंदरों व लंगूरों के आतंक से उनका जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते उनको बंदरों व लंगूरों से निजात नहीं दिलाई गई तो उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
वन विभाग ने शासनादेश का हवाला देते कहा कि बंदरों व लंगूरों को पकड़ने का जिम्मा स्थानीय निकायों का है। पालिका के अधिशासी अधिकारी हेमंत कुमार गुप्ता व अवर अभियंता राजीव चौहान ने कहा कि उच्च अधिकारियों से वार्ता के बाद शीघ्र बंदरों व लंगूरों से निजात दिलाने की कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा। इसके लिए विभिन्न संस्थाओं से कोटेशन आंमत्रित कर लिए गए हैं।
