आतंकी हमले में शहीद वीरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर उनके गांव बामियाला भेजा गया

गौचर, 25 दिसंबर (गुसाईं)। जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकी हमले में शहीद हुऐ नारायणबगड़ विकासखंड के बमियाला गांव निवासी बीरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को हैलीकॉप्टर द्वारा गौचर हवाई पट्टी पर लाने के बाद सेना के वाहन से उनके पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया।
आपको बता दें कि विगत दिनों जम्बू कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमले में नारायणबगड़ विकास खंड के बमियाला गांव निवासी बीरेंद्र सिंह शहीद हो गए थे। हालांकि सेना ने उनके परिजनों को जम्बू कश्मीर में ही बुला लिया था। समझा जा रहा था परिजनों की मौजूदगी में उनका दाह संस्कार वहीं कर दिया जाएगा। लेकिन कारण जो भी रहा हो सोमवार को उनके पार्थिव शरीर को हैलीकॉप्टर से गौचर हवाई पट्टी पर लाने के बाद सेना के वाहन से उनके पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर मौजूद लोगों ने जब तक सूरज चांद रहेगा बीरेंद्र सिंह तेरा नाम रहेगा। उनके पार्थिव शरीर के उतरते ही मौजूद लोगों की आंखे भर आई।
