रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नागनाथ इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं का एन एस एस कैंप शुरू
पोखरी, 25 दिसंबर (राणा)। अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ के छात्र छात्राओं का सात दिवसीय एन एस एस शिविर सोमवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्राथमिक विद्यालय देवर में शुरू हो गया।
शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने कहा कि शिविर की सार्थकता के लिए यह जरूरी है शिविर अनुशासन और समाज सेवा की भावना के साथ संचालित हो ।सभी शिविरार्थी स्वयम सेवी अनुशासन के साथ शिविर द्बारा संचालित गतिविधियों में भाग ले । पंत ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजन से छात्र छात्राओं में समाज सेवा की भावना पैदा होती है ।
इस अवसर पर शिविरार्थी छात्र छात्राओं द्बारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । पहले दिन स्वयमसेवी छात्र छात्राओं ने विधालय परिसर की साफ सफाई की ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी एल सैलानी, कार्यक्रम अधिकारी महेश चंद्र किमोठी, अनूप रावत , दिनेश सती , देवर वार्ड की निवर्तमान पार्षद समुद्रा देवी, पूर्व पी टी ए अध्यक्ष जितेंद्र सती, नारायण सिंह नेगी, सहित तमाम अध्यापक , क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और स्वयम सेवी छात्र छात्राएं मौजूद थे ।
