सुशासन दिवस के रूप में मनाई गयी गजा में अटल बिहारी वाजपेई की जयंती

नरेन्द्रनगर, 25 दिसंबर (डी पी उनियाल)। विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत गजा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
भारतीय जनता पार्टी गजा मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जयंती को सुशासन दिवस मनाया गया। अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती ने कहा कि वाजपेई को युगों युगों तक याद किया जाता रहेगा।
कार्यक्रम में शामिल मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह ने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि वह हमारे पथ प्रदर्शक रहे हैं। उन्हें भारत रत्न एवं श्रेष्ठ सांसद से नवाजा गया है ।
भा ज पा जनपद मंत्री गजेन्द्र सिंह खाती ने कहा कि उत्तराखंड अलग राज्य स्थापना के सूत्रधार बाजपेई जी रहे हैं । वह ग़लत नीतियों के सख्त विरोधी रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंडल अध्यक्ष रतन सिंह रावत ने कहा कि वह जनसंघ के संस्थापक रहे हैं तथा विकास की नई ऊंचाईयों की रीढ कहे जाते हैं ।
कार्यक्रम में गोविंद सिंह गुसाईं, कुंवर सिंह रावत, कमल सिंह चौहान, भगवती प्रसाद कोठारी, आलम सिंह खाती, सुरेन्द्र सिंह रावत सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर श्रीमती मीना खाती,चतर सिंह, गजेन्द्र सिंह खाती,रतन सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया ।
