सड़क नहीं तो वोट भी नहींं; 7 साल में बनी 3 किमी लम्बी सड़क
गौचर, 25 दिसंबर (गुसाईं)। विकास खंड कर्णप्रयाग के सकंड ग्राम वासियों ने आजादी के 76 साल बाद भी यातायात सुविधा मुहैया न कराए जाने से पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया गया है।
मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजें पत्र में सकंड भाजपा बूथ अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह बिष्ट के अलावा दाताराम ,मनबर सिंह, सरिता देवी,ऊषा देवी, रघुबीर सिंह आदि ने कहा कि विकास खंड कर्णप्रयाग के सकंड ग्रामवासियों को आजादी के 76 साल गुरने के बाद भी यातायात सुविधा नसीब नहीं हो पाई है। इन लोगों का कहना है कि गौचर सिदोली मोटर मार्ग के बौंला बैण्ड से सकंड तक 2016 में दस किलोमीटर मोटर मार्ग स्वीकृत हुआ था। लेकिन ताजुब तो इस बात का है कि सात साल बीत जाने के बाद भी मात्र तीन किलोमीटर ही सड़क बन पाई है। ऐसी दशा में ग्रामवासियों को पीठ पर सामान लादकर खड़ी चढ़ाई पार कर गांव जक पहुंचना पड़ता है। इस कष्टप्रद जीवन से दुखी होकर अधिकांश लोगों ने गांव से पलायन कर दिया है। इन लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते ग्रामवासियों को यातायात सुविधा मुहैया नहीं कराई गई तो वे लोकसभा के साथ ही त्रिस्तरीय चुनावों का वहिष्कार करने के लिए विवस हो जाएंगे।
