वरिष्ठ पत्रकार आर.पी. नैलवाल नहीं रहे
देहरादून, 2 7 दिसंबर । वरिष्ठ पत्रकार श्री आर पी नैनवाल का हार्ट अटैक के चलते गुरुग्राम में निधन हो गया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार श्री आर.पी. नैलवाल के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने भी वरिष्ठ पत्रकार श्री आर.पी. नैनवाल के निधन पर दुःख व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है।
नैलवाल के निधन पर पर विभिन्न संगठनों ने शोक प्रकट किया है. नैलवाल टाइम्स ऑफ़ इंडिया के प्रिंसिपल कोरेस्पोंडेंट रहने के साथ ही नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे। उनके निधन पर इंडियन जौर्नालिस्ट यूनियन के राष्ट्रीय सचिव जयसिंघ रावत , जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ उत्तराखंड के अध्यक्ष प्रवीण मेहता और महामंत्री गिरीश पंत, उत्तराँचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा और महामन्त्री मीना नेगी तथा नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्म दत्त शर्मा ने शोक प्रकट किया हैं.
उत्तरांचल प्रेस क्लब दुःख की इस घड़ी में दिवंगत आर पी नैनवाल जी के परिवार के साथ है और प्रभु से प्रार्थना करता है कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें
