नैनीताल जिले के सभी 1010 बूथों के लिए मतदान/पीठासीन अधिकारी नियुक्त
हल्द्वानी 02 अप्रैल। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष,शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु नैनीताल जिले के 1010 पोलिंग बूथों हेतु मतदान/पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।
नोडल अधिकारी मतदान/मतगणना हिमांशु जोशी ने बताया कि जनपद के 6 विधानसभाओं के कुल 1010 पोलिंग बूथों हेतु मतदान/पीठासीन अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय की नियुक्त कर ड्यूटी पत्र वितरित किये गये।
उन्होंने कहा कि लालकुआं विधान सभा के 142 पोलिंग बूथ,भीमताल के 157, नैनीताल के 165, हल्द्वानी के 183,कालाढूगी के 217 एवं रामनगर विधान सभा के 146 पोलिंग बूथों में तैनात मतदान एव पीठासीन अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को एमबीपीजी कालेज निर्वाचन कार्यालय से ड्यूटी पत्र दिये गये।
