गजा नगर पंचायत ; अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय कुंवर सिंह चौहान ने दाखिल किया पर्चा

गजा, (टिहरी), 29 दिसंबर (डीपी उनियाल ) । विधानसभा क्षेत्र नरेंद्रनगर के नगर पंचायत गजा मे अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में कुंवर सिंह चौहान ने दर्जनों लोगों के साथ नामांकन दाखिल किया।
वहीं सभासद पद पर वार्ड एक से राजेन्द्र सिंह चौहान, वार्ड नं दो से जसवंत सिंह चौहान तथा वार्ड नं चार से श्रीमती जमुना देवी ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष पद पर नामांकन पत्र दो सेटों मे रिटर्निंग अधिकारी श्रुति वत्स व सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहायक खंड विकास अधिकारी चम्बा को कुंवर सिंह चौहान ने सौंपा।
जबकि तीनों सभासदों ने रिटर्निंग अधिकारी ओमकार शर्मा व सहायक रिटर्निंग अधिकारी नरेश कुमार हल्दियानी, खंड शिक्षा अधिकारी चम्बा को प्रपत्र जमा किये। नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कुंवर सिंह चौहान ने कहा कि वह नगर पंचायत गजा के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे, नगर पंचायत गजा के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गजा के उच्चीकरण सहित गजा के विकास के लिए कार्य करेंगे।
इस अवसर पर सभासदों में से राजेन्द्र सिंह चौहान, जसवंत सिंह चौहान तथा जमुना देवी भी उपस्थित रहे। नामांकन दाखिल करते समय पूर्व जिला पंचायत सदस्य उषा चौहान,विनोद सिंह चौहान, प्रेम सिंह चौहान, सूरज सिंह, कुशाला लाल, मकान दास, उम्मेदसिंह चौहान, मान सिंह चौहान, निवर्तमान सभासद विनोद सिंह चौहान, रमेश नयाल, रिटायर सूबेदार मनजीत सिंह नेगी,सहित दर्जनों महिला पुरुष शामिल हुए।
