पोखरी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए 5और वार्ड सदस्य के लिए 22 नामांकन हुए दाखिल

पोखरी, 30 दिसंबर( राणा)। आगामी 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव के तहत आज नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशियों और 7 वार्डो के मेम्बर्स पद के लिए 22 प्रत्याशियों ने गांजे बाजे के साथ बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ तहसील पहुंच कर अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

आज अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से सिताबू लाल, कांग्रेस से समुद्रा देवी, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सोहन लाल, राजेन्द्र कोठियाल , और प्रतिमा देवी ने गांजे बाजे के साथ बड़ी संख्या में अपने अपने समर्थकों के साथ तहसील पहुंच कर आर ओ उपजिलाधिकारी अबरार अहमद के सामने अपने अपने नामांकन पत्र भरकर जमा किये है।

वहीं 7 वार्डों के वार्ड मेम्बर्स पद के लिए 22 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। आर ओ उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने कहा कि कल 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी 2 जनवरी को नाम वापसी तथा 3 जनवरी को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जायेंगे
