क्षेत्रीय समाचारचुनाव

पोखरी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सभी 5 नामांकन सही मिले

 

पोखरी, 1 जनवरी (राणा)।आगामी 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव के तहत पोखरी नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 7 वार्डो के सभासद पदों के लिए चुनाव होना है ।

अध्यक्ष पद के लिए अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से सिताबू लाल, कांग्रेस से समुद्रा देवी, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सोहन लाल, राजेन्द्र कोठियाल, और प्रतिमा देवी सहित 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है । जबकि 7 वार्डों के सभासद पदों के लिए 22 प्रत्याशियों ने नामांकन है ।

आज आर ओ उपजिलाधिकारी अबरार अहमद और ए आर ओ खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह विष्ट के सामने नामांकन पत्रों की जांच हुई जिसमें अध्यक्ष पद सहित सभासद पदों के सभी प्रत्याशियों के नामांकन सही पाये गये ।

यह जानकारी देते हुए आर ओ उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने बताया कि कल 2 जनवरी को नाम वापसी होगी तथा 3 जनवरी को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जायेंगे ।23 जनवरी को मतदान तथा 25 जनवरी को मतगणना होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!