पोखरी नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी मैदान में
पोखरी, 2 जनवरी (राणा)। स्थानीय नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी प्रतिमा देवी और सभासद पद के प्रत्याशी जितेंद्र प्रसाद सती द्वारा आज नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद के लिए 4 और सभासद पदों के लिए 21 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं ।
आगामी 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव के तहत पोखरी नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 7 वार्डो के सभासद पदों के लिए चुनाव होना है । अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से सिताबू लाल, कांग्रेस से समुद्रा देवी, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सोहन लाल, राजेन्द्र कोठियाल और प्रतिमा देवी सहित 5 प्रत्याशियों ने और 7 वार्डों के सभासद पदों के लिए 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था । लेकिन आज नामांकन वापसी के दिन अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी प्रतिमा देवी तथा सभासद पद के प्रत्याशी जितेंद्र प्रसाद सती ने अपना नाम वापस ले लिया है ।
आर ओ उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से सिताबू लाल, कांग्रेस से समुद्रा देवी , निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र कोठियाल और सोहन लाल सहित चार प्रत्याशी मैदान में रह गये है । जबकि 7 वार्डो के सभासद पदों के लिए 21 प्रत्याशी मैदान में रह गये है ।कल 3 जनवरी को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जायेंगे ।23 जनवरी को मतदान होगा तथा 25 जनवरी को मतगणना होगी
