पोखरी में नगर निकाय चुनाव के प्रचार अभियान ने पकड़ा जोर
पोखरी, 7 जनवरी (राणा) । आगामी 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव के लिए प्रचार प्रसार ने पोखरी में जोर पकड़ लिया है। नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए चार प्रत्याशी भाजपा से सिताबू लाल, कांग्रेस से समुद्रा देवी तथा निर्दलीय सोहन लाल और राजेन्द्र कोठियाल मैदान में हैं तथा 7 वार्डों से सभासद पद हेतू 21 प्रत्याशी मैदान में हैं ।
नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों के अंतिम रूप से मैदान में उतर जाने के बाद अध्यक्ष पद और वार्ड सदस्यों के सभी प्रत्याशी प्रचार प्रसार ने जुट गये हैं तथा घर घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क कर उन्हें विकास कार्यों से सम्बंधित अपनी प्राथमिकताएं गिना रहे हैं ।
इसी क्रम आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व मे पार्टी प्रत्याशी सिताबू लाल के समर्थन में विनायकधार तिराहे से लेकर गोल मार्केट बाजार तक रैली निकाल कर जन समर्थन मांगा ।
इस अवसर पर बीरेन्द्रपाल सिंह भण्डारी , निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पत , राज्य महिला आयोग की सदस्य वत्सला सती , जितेन्द्र सती , सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
