पोखरी नगर में आवारा पशुओं की पहचान का चला अभियान, मालिकों पर लगेगा जुर्माना

पोखरी, 9 जनवरी (राणा)। ब्लॉक मुख्यालय के बाजार सहित नगर क्षेत्र में आवारा घूम रहे जानवरों और पशुओं की पहिचान हेतु पशुपालन विभाग ने पशु चिकित्साधिकारी डा0 अमित पाल पंवार के नेतृत्व में जनजागरुकता अभियान चलाया है। अभियान के तहत पशुओं पर टैग लगाए जा रहे हैं ताकि उनके मालिकों की भी पहचान हो जाय।
पशु चिकित्साधिकारी डा0 अमित पाल पंवार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बाजार और नगर क्षेत्र में आवारा घूम रहे जानवरों और पशुओं की संख्या में कमी लाना तथा उनके मालिकों की पहिचान करनी है ।
जानवरों पर लगे टैग के माध्यम से उनके मालिकों की पहिचान की जायेगी । अगर टैग के माध्यम से किसी पशु मालिक की पहिचान हो जाती है तो नगर पंचायत द्बारा उस पशु मालिक पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा । इसलिए लोग अपने पशुओं को नगर क्षेत्र और बाजार में न छोड़ें ।
गुरुवार को अभियान के प्रथम दिन एक टैग लगा जानवर मिला जिसका टैग रुद्रप्रयाग जनपद में रजिस्टर्ड पाया गया इसकी सूचना रुद्रप्रयाग पशु चिकित्सालय को दे दी गई है ।वाकी विना टैग के बाजार में घूम रहे आबारा पशुओं को नगर पंचायत के गो सदन मे रखा जायेगा ।
