निकाय चुनाव : प्रत्याशियों की अपीलें ही गवाह हैं गौचर की समस्याओं की
-गौचर से दिग्पाल गुसांईं-
गौचर नगर पालिका की समस्याओं के निराकरण के लिए भले ही सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हों लेकिन आगामी चुनाव के लिए जिस प्रकार से सभी प्रतिभागियों ने अपनी अपनी अपील के माध्यम से एक ही मुद्दे उठाकर एक बात साफ कर दी है कि गौचर में आज भी समस्याएं विद्यमान हैं।
दरअसल जनपद चमोली की गौचर पालिका क्षेत्र में अलग राज्य बनने से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण, बंदरों, सुअरों, सिंचाई व्यवस्था के अलावा हवाई पट्टी से प्रभावित कास्तकारी के लिए रास्ते के अलावा हवाई पट्टी के दोनों ओर 50 मीटर तथा रेललाइन से 400 मीटर पर खरीद फरोख्त पर प्रतिबंध के अलावा जबरन जिला विकास प्राधिकरण थोपे जाने आदि तमाम समस्याओं के निराकरण की मांग करती आ रही है।
इन समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर जहां सत्ताधारी दल के लोग अपने आकाओं से समय समय पर समस्याओं के निराकरण की मांग करते रहे हैं वहीं विपछी दल आंदोलन करती रही है लेकिन किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंगी है। अब 23 तारीख को होने वाले निकाय चुनाव के लिए भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशी ने इन्ही मुद्दों पर अपील छपवाकर जनता से वोट मांगना शुरू कर दिया है।
दो दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी पालिका के वार्ड 6 में बैठक आयोजित कर कहा कि भाजपा का बोर्ड गठित होते ही गौचर चिकित्सालय का उच्चीकरण कर दिया जाएगा,गत दिवस राज्य सभा सांसद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने भी जनता से इसी मुद्दे पर वोट की अपील की है।
चुनाव प्रचार के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला जारी है। जनता किसके सिर पर ताज पहनाती है यह तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा।
