गौचर नगरपालिका चुनाव : वार्ड नंबर 6 बन रहा सरगर्मियों का केंद्र ?
-गौचर से दिग्पाल गुसांईं-
गौचर पालिका क्षेत्र का वार्ड नंबर 6 इस निकाय चुनाव में चुनावी सरगर्मियों के केंद्र में आ गया है। इस वार्ड में 19 सौ के आसपास मतदाता हैं और निर्दलीय प्रत्याशी सुनील पंवार का घर भी इसी वार्ड में है।
गौचर नगर पालिका में सात वार्ड हैं। छः वार्डों में एक हजार से लेकर ग्यारह बारह के आसपास मतदाता हैं। लेकिन वार्ड नंबर 6 में 19 सौ के आसपास मतदाता हैं। कांग्रेस से नाराज़ होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार का घर भी इसी वार्ड में है। उनका इस वार्ड में अच्छी पकड़ बताई जाती है। सभी प्रत्याशियों को उम्मीद है कि जिसने भी इस वार्ड पर अच्छी पकड़ बना ली उसकी विजय निश्चित है।
यही कारण है सबसे पहले भाजपा प्रत्याशी अनिल नेगी के पक्ष में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी नुक्कड़ बैठक कर चुके हैं। इसके पश्चात वृहस्पतिवार को कांग्रेस प्रत्याशी संदीप नेगी के पक्ष में हरक सिंह रावत की सभा कराने के लिए भी वार्ड नंबर 6 को ही चुना गया।
भाजपा के प्रत्याशी अनिल नेगी,कांग्रेस प्रत्याशी संदीप नेगी, निर्दलीय प्रत्याशी सुनील पंवार ने भी इस वार्ड के मतदाताओं को अपने पक्ष करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
इस वार्ड में सभी लोग नौकरी पेशा वाले निवास करते हैं। फिलहाल उनकी खामोशी से भी सभी प्रत्याशियों को आंकलन करना टेड़ी खीर साबित हो रही है। इस वार्ड के लोग 23 तारीख को किसके सिर पर ताज पहनाते हैं इसका पता तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा।
