Front Page

लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी को मिलेगी पद्मश्रीः इस बार 10 दावेदार लाइन में

According to the information received, more than 200 people from Uttarakhand had applied for the Padma awards for 2025 by 15th September 2024, and their screening was completed by the end of December. From these hundreds of applicants, only a panel of 10 people was formed, which includes the renowned folk singer Narendra Singh Negi. It is being reported that this selection was made based on the personal likes and dislikes of those with influence in the corridors of central power. The circumstances suggest that Negi’s name was reluctantly included in this list, keeping in mind public sentiment, as his name was not naturally selected in the first or second round. According to reliable sources, those who selected Narendra Singh Negi this time were the same people who did the selection last time as well. Previously, the Uttarakhand government had sent the names of Narendra Singh Negi and another individual for the Padma Shri to the Government of India. If those making the selection had any respect for Negi, they would not have rejected him last time, despite people advocating for his Padma award for several years. Now, Negi is considered to be above this award.

-उषा रावत-
देहरादून, 19 जनवरी। वर्ष 2025 के पद्म पुरस्कारों को लेकर इस बार कुछ ज्यादा ही लोगों की लाटरी खुलने वाली है। पिछले साल उत्तराखण्ड से केवल डा0 यशवन्त सिंह कठौच को पद्मश्री सम्मान मिला था लेकिन इस बार विख्यात लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी समेत कम से कम 10 लोग लाइन में बताये जाते हैं जिनमें नेगी का चयन तय माना जा रहा है। अंतिम पैनल में शामिल किये गये दावेदारों में ज्यादातर राजनीतिक निष्ठा और पसन्द से तय किये गये बताये जा रहे हैं। इस बार भी रेवड़ियों की तरह पुरस्कार बांटने का पैमाना तय किया गया बताया जा रहा है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 2025 के पद्म पुरस्कारों के लिये 15 सितम्बर 2024 तक उत्तराखण्ड से दो सौ से अधिक लोगों द्वारा आवेदन किये गये थे जिनकी छंटाई दिसम्बर अंत तक पूरी हो गयी थी। इन सेकड़ों दावेदारों में से केवल 10 लोगों का पैनल बनाया गया जिसमंे विख्यात लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी का नाम भी शामिल है। यह चयन केन्द्रीय सत्ता के गलियारों में रसूख रखने वालों ने अपनी निजी पसन्द और नापसंद पर तैयार किया बताया जा रहा है। हालात बता रहे हैं कि इस सूची में नेगी जी का नाम जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुये मजबूरन डाला गया, क्योंकि उनका नाम स्वाभाविक तौर पर पहले या दूसरे दौर में नहीं छांटा गया। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार जिन लोगों ने नरेन्द्र सिंह नेगी का नाम इस बार छांटा है उन्हीं ने पिछली बार भी छंटाई की थी और पिछली बार भी उत्तराखण्ड सरकार ने नरेन्द्र सिंह नेगी और एक अन्य व्यक्ति का नाम पद्मश्री के लिये भारत सरकार को भेजा था। अगर छांटने वालों का नरेन्द्र सिंह नेगी के प्रति कोई सम्मान होता तो वे पिछली बार नेगी को रिजेक्ट नहीं कराते जब कि नेगी के लिये कई सालों से लोग पद्म पुरस्कार की मांग कर रहे हैं। अब तो नेगी इस पुरस्कार से कहीं ऊपर माने जाते हैं।

 

सुविज्ञ सूत्रों के अनुसार उत्तराखण्ड से बना 10 दावेदारों का पैनल पहले गृहमंत्री के पास जाना है और अंतिम मुहर प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा लगनी है। इन 10 में से कम से कम 2 या 3 के नाम पर अंतिम मुहर लगनी तय है। चूंकि पिछले साल उत्तराखण्ड से केवल डा0 कठौच को पद्मश्री मिली थी, इसलिये इस बार तीन या चार लोगों को तक सम्मान के लिये चुना जा सकता है। वर्ष 2023 में तीन लोगों को यह सम्मान मिला था। पुरस्कार की घोषणा आगामी 25 जनवरी देर सांय तक होगी।

केन्द्रीय  गृह मंत्रालय की वेब साइट के अनुसार वर्ष 2025 के पद्म पुरस्कारों के लिये कुल 3,32,630 लोगों ने आवेदन  किये थे, जिनके लिये कुल 3,44,152 नोमिनेशन गये थे। इनमें से लगभग ढाइ सौ उत्तराखण्ड से गये थे। इनमें से कुछ नाम राज्य सरकार द्वारा भी भेजे गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!