उत्तरकाशी में रतूड़ी सेरा एवं बन्दरकोट राष्ट्रीय राजमार्ग 21 से 23 जनवरी खुला रहेगा
उत्तरकाशी, 20 जनवरी। जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह विष्ट ने नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2025 को देखते हुए 21 से 23 जनवरी तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 के किमी 108 एवं किमी 106 (रतूड़ी सेरा एवं बन्दरकोट) का निर्माण कार्य पूर्णतः बन्द रखे जाने और उपरोक्त राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात हेतु सुचारू बनाए रखने हेतु आदेश जारी किया है।
पूर्व में दिनांक 20.11.2024 को जारी एक आदेश के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 के किमी 108 एवं किमी 106 (रतूड़ी सेरा एवं बन्दरकोट) में भूस्खलन उपचार कार्य हेतु यातायात खुला व बंद रखे जाने हेतु समय सारणी नियत की गयी थी। जिलाधिकारी ने वर्तमान में नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2025 के सफल एवं सुचारू सम्पादन किये जाने हेतु एक आदेश जारी कर दिनांक 21 से 23 जनवरी 2025 तक उक्त स्थान पर निर्माण कार्य पूर्णतः बन्द रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु सुचारू बनाये रखने के लिए सीमा सड़क संगठन सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
