Front Pageचुनाव

थराली में 47.89% हुआ मतदान : देवराड़ा के लोगों ने किया चुनाव वहिष्कार

 

थराली के देवराड़ा वार्ड के मतदान केंद्र पर मतदानकर्मी इसी तरह मतदाताओं के इंतजार में दिनभर धूप सेंकते रहे, मगर आक्रोशित मतदाता झाँकने तक नहीं आये। देवराड़ा के लोग अपने गांव को नगर पंचायत से हटाने की लम्बे समय से मांग कर रहे हैं। जबरन गांव को नगर पंचायत में मिलाने के विरोध में उन्होंने गत लोक सभा वहुनाव का भी वहिष्कार किया था।

 

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 23 जनवरी। नगर पंचायत थराली में अध्यक्ष एवं पार्षदों के पदों के लिए चुनाव शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो गया हैं। यहां पर कुल 47.89 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि वार्ड नंबर 2 देवराड़ा के नागरिकों ने चुनाव बहिष्कार किया। इसके अलावा वार्ड नंबर 4 थराली में मतदाताओं की लाइन लगें होने के कारण करीब देर सायं 6.15 बजे तक मतदान होता रहा।

थराली नगर पंचायत के तीन वार्डों में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ प्रातः काल 10 बजें तक मतदान की गति बेहद धीमी रही यहां पर तीनों वार्डों में करीब 7 प्रतिशत मतदान ही हुआ, जबकि 12 बजे तक मतदान में कुछ तेजी आई और मत प्रतिशत बढ़ कर करीब 17 प्रतिशत तक पहुंच गया इसके बाद 2 बजे तक मत प्रतिशत तक 30 प्रतिशत,4 बजें तक 40 प्रतिशत मतदान हुआ।

लोकतंत्र के प्रति  प्रतिबद्धताथराली के एक मतदान केंद्र पर अपने दिवयांग पुत्र को वोट दिलाने ले जाते हुए एक पिता

देर सायं अंतिमथराली के अधिशासी अभियंता व रिटर्निग ऑफिसर दिनेश मोहन गुप्ता एवं थराली के तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर दिगम्बर सिंह नेगी ने बताया कि वार्ड नंबर एक भेटा में 581 मतदाताओं में से 372,वार्ड नंबर 3 अपर बाजार थराली में 691 में से 499 एवं वार्ड नंबर 4 थराली में 930 में से 550 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पर कुल 2967 मतदाताओं में से 1421 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

यहां पर वार्ड नंबर 2 देवराड़ा वार्ड के ग्रामीणों देवराड़ा को नगर पंचायत थराली से हटा कर पुनः ग्राम पंचायत बनाएं जाने की मांग को लेकर चुनाव का पूर्ण बहिष्कार किया। बहिष्कार के चलते यहां की मतदान पार्टी पूरे दिन खाली बैठे रही।शांति पूर्ण तरीके से मतदान संपन्न करने के लिए थानाध्यक्ष पंकज कुमार मय पुलिया टीम के पूरे दिन चारों वार्डों में घुमते रहें।
——–
गुरुवार को मतदान से पहले बुधवार की देर रात तक भाजपा एवं कांग्रेस के समर्थक पूरे नगर क्षेत्र में घूमते रहे दोनों ही दलों के बीच कई बार झडपें  भी होती रही।
——-
थराली नगर पंचायत में गुरुवार को अध्यक्ष के तीन उम्मीदवारों सहित पार्षदों के कुल 9 उम्मीदवारों की किस्मत मत पेटियों में बद हो गई हैं। मतदान सम्पन्न होने के बाद उम्मीदवार एवं उनके समर्थक जीत-हार का आन्कलन करने में जुट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!