मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा कार्यालय में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

देहरादून, 26 जनवरी । 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया । इस अवसर पर उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रेम चन्द अग्रवाल, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ भी दिलाई।
