उत्तरकाशी के सावणी गांव में भयंकर अग्निकाण्ड, दर्जनों मकान जले, महिला के मरने की आशंका

उत्तरकाशी, 27 जनवरी। जिले की मोरी तहसील के सावणी गांव में गत रात्रि हुए भयंकर अग्निकाण्ड में कई मकान जल कर खाक हो गये जिससे दो दर्जन से अधिक परिवार इस ठंड में बेघर हो गये। बचाव दलों को शेष मकानों को बचाने के लिए कुछ मकानों को तोड़ना पड़ा। अग्निकाण्ड में एक बुजुर्ग महिला के मरने की आशंका है। उसकी खोज की जा रही है।

घटना स्थल से जिला मुख्यालय को भेजी गयी एस डी एम की तात्कालिक रिपोर्ट के अनुसार गाँव में आग पर नियंत्रण है। राजस्व विभाग के साथ -साथ पुलिस विभाग ,एसडीआरएफ,फायर सर्विस, पशुपालन विभाग और वन विभाग मौके पर मौजूद है ।
रिपोर्ट के अनुसार गाँव में कुल 9 मकान पूर्ण रूप से जल चुके है जिसमेें लगभग 15-16 परिवार निवास करते थे। इसके अतिरिक्त 2 मकानों को आग से बचाने हेतु पूर्ण रूप से तोड़ा गया है और 3 मकानों को आंशिक रूप से तोड़ा गया है ।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है की किताब सिंह के घर में पूजा का दीया जल रहा था जिससे आग लगना बताया गया है ।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस पूरे घटनाक्रम में लगभग 22-25 परिवार प्रभावित हुए हैं जिनको रहने के लिए अच्छे टैंट की तत्काल आवश्यकता है । राशन हेतु खाद्य विभाग को बता दिया है । गाँववालों द्वारा एक बुजुर्ग महिला को लापता बताया जा रहा है काफी ढूँढ खोज के बाद भी अभी कोई पता नहीं चल पाया है ।विस्तृत रिपोर्ट पृथक से प्रेषित कर दी जाएगी ।

प्राप्त सूचना के अनुसार सावणी गांव में लगी आग को नियंत्रित कर लिया गया है। एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस, फायर सर्विस नौगांव, राजस्व, वन विभाग, की टीम सहित उपजिलाधिकारी पुरोला गोपाल सिंह चौहान और तहसीलदार मोरी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

