डायट गौचर में प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों का अबेकस प्रशिक्षण शुरू

गौचर, 29 जनवरी (गुसाईं) । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली में प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों का पांच दिवसीय अबेकस प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है । प्रशिक्षण में जिले के सभी विकासखंडों के 45 विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिकाएं प्रतिभाग कर रहे हैं।
मंगलवार से शुरू हुए प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में भी 45 प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक प्रतिभाग़ करेंगे l प्रशिक्षण के उपरांत सभी विद्यालयों को एक मास्टर अबेकस और 16 अबेकस प्रदान किए जाएंगे
संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने बताया कि अबेकस एक ऐसी युक्ति है जिसमें बच्चे गणित की संक्रियाओं को करते हैं। बाद में बिना अबेकस के विद्यार्थी गणित की संक्रियाओं को मस्तिष्क में रखकर चुटकियों में हल करते हैं । शोध बताते हैं कि अबेकस के द्वारा मस्तिष्क के दाएं और बाएं दोनों भागों को सक्रिय किया जा सकता है। बच्चों को उनके सबसे तेज विकास की उम्र में अबेकस की सहायता से सीखने से उनकी स्मृति। गति व शुद्धता से गणितीय कार्य में दक्ष किया जा सकता है
वर्तमान में अबेकस प्रशिक्षण के लिए शहरी क्षेत्र में सैकड़ों रुपए खर्च किये जाते हैं। लेकिन सरकारी प्राथमिक विद्यालय के नौनिहालों को यह सुविधा मुफ्त में मिलेंगी ल
अबेकस एफएलएन के उद्देश्यों को भी पूर्ण करने में मदद करता है। जनपद में अभी तक 175 अध्यापक अध्यापिकाएं अबेकस का प्रशिक्षण लेकर अपने विद्यालयों में बच्चों को गणित में दक्ष कर रहे हैं। प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में प्रशिक्षण के समन्वयक संदर्भदाता गोपाल प्रसाद कपरूवाण तथा संदर्भदाता रंजन बिष्ट के साथ-साथ वरिष्ठ संकाय सदस्य लखपत सिंह बर्त्वाल मौजूद रहे l
