क्षेत्रीय समाचारशिक्षा/साहित्य

गौचर में प्राथमिक शिक्षकों की ई कंटेंट निर्माण कार्यशाला शुरू

गौचर, 29 जनवरी (गुसाईं) । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षकों का पांच दिवसीय ई कंटेंट निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ हो गया है। इस प्रशिक्षण में 17 ई कंटेट निर्माण करने वाले माध्यमिक शिक्षक तथा 16 प्राथमिक आईसीटी विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे।

प्रशिक्षण का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने किया। उन्होंने कहा कि ई कंटेंट, डिजिटल शिक्षा का एक महत्वपूर्ण भाग है जो शिक्षकों व छात्रों को ज्ञान हासिल करने में मदद के साथ ही सक्रिय रूप से सीखने की क्षमता बढाने में सहायक होता है।

कार्यक्रम समन्वयक रवींद्र बर्त्वाल व नीतू सूद ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के प्रयोग से शिक्षकों व छात्रों को कठिन प्रकरणों के माध्यम से समझाने व समझने में आसानी होती है। सह समन्वयक सुमन भट्ट ने बताया कि ई कंटेट को विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक एआई टूल्स का प्रयोग कर प्रभावशाली बनाया जा सकता है। छात्रों में सीखने के प्रति रोचकता बनी रहती है। छात्र व शिक्षक आईसीटी की विभिन्न तकनीकों से रूबरू होकर शिक्षण अधिगम में ई- टूल्स का प्रयोग कर सकेंगे।

इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले समस्त शिक्षक चार चार ई कंटेंट, वीडियो स्क्रिप्ट सहित तैयार करेंगे। इसके तत्पश्चात ई कंटेंट की वीडियो रिकार्डिंग करेंगे। मुख्य ई कंटेंट संदर्भदाता के रूप में भगत कण्डवाल विद्या समीक्षा केंद्र देहरादून, जया चौधरी रा.प्रा.वि. मलारी बाल खिला, लखपत सिंह रावत रा.उ.मा.वि. अन्द्रपा तथा आईसीटी विशेषज्ञ के रूप में दिनेश बधानी रा.प्रा.वि. पाडुली तथा आलोक रंजन रा.प्रा.वि. हंस कोटी आदि प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन बचन जितेला ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!