क्षेत्रीय समाचार

नर्दलीय प्रत्याशी ने थराली में निकाला विजय जुलूस

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-

थराली, 29 जनवरी। नगर पंचायत थराली के वार्ड नंबर 3 अपर बाजार थराली से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजयी हुए पार्षद दिवाकर नेगी एवं उसके समर्थकों ने नगर क्षेत्र में जुलूस निकाल कर मतदाताओं का आभार जताया।

नवनिर्वाचित सभासद दिवाकर नेगी की जीत की खुशी में समर्थकों ने विजयी जुलूस निकाल कर अपनी जीत का जश्न मनाया त्रिकोणीय मुकाबले में निर्दलीय प्रत्याशी नेगी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी शौर्य प्रताप सिंह रावत को 96 मतों से पराजित किया।

इस वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी दिवाकर नेगी को 241,निर्दलीय प्रत्याशी इमरान सिद्दीकी को 95 और कांग्रेस प्रत्याशी शौर्य प्रताप रावत को 145 मत प्राप्त हुए थें।निर्दलीय प्रत्याशी की जीत के जश्न में ढोल नगाड़ों के साथ विजय जुलूस नासिर बाजार से शुरू हो कर अपर बाजार, संकल्प मार्केट, एसबीआई मार्केट, मस्जिद मार्केट,राड़ीबगड़ से थराली गांव तक पहुंचा इस दौरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।

इस विजय जुलूस में मुख्य रूप से प्रदीप जोशी, हरेंद्र सिंह बिष्ट, कृष्णा रावत, प्रभाकर नेगी, नंदा पंत, दीपक नेगी,मनोज बिष्ट, संतोष सती आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।

विजय जुलूस में समर्थक नवनिर्वाचित सभासद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्हें भारी समर्थन दिने पर मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए आस्वस्थ  किया कि वे आने वाले पांच सालों में नागरिकों की कसौटी में खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!