चमोली जिले में बीएसएनएल की सुस्त कार्यप्रणाली पर डीएम ने जताई नाराजगी
गौचर, 30 जनवरी (गुसाईं) । जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बुधवार को चमोली जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में संचार सेवा विस्तार के लिए दूर संचार निगम (बीएसएनएल) द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उनकी सुस्त कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि तहसील एवं विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाकर विभिन्न स्तरों पर लंबित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण किया जाना चाहिए। संचार विहीन क्षेत्रों को नेटवर्क सुविधा से आच्छादित किया जाए।
जिलाधिकारी ने दूर संचार निगम के अधिकारियों की सुस्त कार्य प्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में प्रस्तावित मोबाइल टावर लगाने और संचार सेवा का विस्तारीकरण कार्यो में तेजी लाई जाय। संचार विहीन पिंडवाली गांव में भी शीघ्र संचार सेवा शुरू करना सुनिश्चित करें। निजी संचार कंपनी जिओ को कलगोठ में स्थापित टावर से दूरस्थ डुमक गांव को भी लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में बीएसएनएल के जेटीओ लोकेश पुरोहित ने बताया कि नीति घाटी के गरपक गांव में बर्फ पिघलने के बाद मोबाइल टावर स्थापित करने के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि दशोली ब्लॉक के अनसूया में मोबाइल टावर स्थापित करने की प्रक्रिया के तहत जल्द सर्वेक्षण कराया जाएगा।
बताया कि जिले में 23 नए बीएसएनएल टावरों का संचालन शुरु कर दिया गया है। 14 टावरों के संचालन के लिए कार्यवाही गतिमान है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, बीएसएनएल के जेटीओ विनय भट्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
