क्षेत्रीय समाचार

गणतंत्र दिवस समारोह में भाग ले कर दिल्ली से लौटे सीमान्त भोटिया गावों के लोगों का ITBP ने गौचर में किया स्वागत

गौचर, 30 जनवरी(गुसाईं) ।भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 8 वी वाहिनीं गौचर के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के शाक्षी बने चमोली के वाईब्रेंट विलेजों के लोगों के गौचर पहुंचने पर वाहनी ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

वाहनी के सेनानी बीरेंद्र सिंह रावत के अनुसार नीति, फरकिया, गमशाली, हनुमान चट्टी, झेलल आदि वाइब्रेड विलेजों के लोगों के एक शिष्टमंडल को 30 जनवरी गौचर 8 वीं वाहिनी द्वारा दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के साक्षी बनने के लिए जीवन्त गाँव से आए विशिष्ट अतिथियों को दिल्ली ले जाया गया था।

देर शाम गौचर पहुंचने पर सेनानी विरेन्द्र सिंह रावत के निर्देशन में द्वितीय कमान गौतम कुमार पंकज, उप सेनानी मनोज शाह, सहित अन्य पदाधिकारीयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

वाहनी अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस अवसर पर आयोजित भव्य परेड के दौरान विभिन्न राज्यों की झांकियां एवं सेना का शक्ति प्रदर्शन देखकर वेअति उत्साहित हुए। अपनी सांस्कृतिक विरासत व वेशभूषाओं को प्रदर्शित किया।

इसके पश्चात विशिष्ट अतिथियों ने माननीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ शिष्टाचार भेंट करने के साथ ही इण्डिया गेट, अमर जवान ज्योति, वॉर मेमोरियल आदि विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी करवाया गया।

वापसी यात्रा के दौरान सभी विशिष्ट अतिथियों ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के पदाधिकारियों के साथ 28 जनवरी को देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इसके पश्चात देर शाम गौचर पहुंचने पर एक स्वागत समारोह में उन्होंने भ्रमण के अनुभवों को साझा करते भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की सराहना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!