नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष की प्राथमिकता में पोखरी नगर को ट्रैफिक जाम और गन्दगी से मुक्ति
पोखरी, 31 जनवारी (राणा) । नगर पंचायत पोखरी के 2012-13 में अस्तित्व में आने के बाद लगातार तीसरी बार निर्दलीय प्रत्याशी अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हुआ है ।इस बार पढ़ा लिखा बेरोजगार और गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले विशाल गांव निवासी सोहन लाल ने राष्ट्रीय पार्टियों कांग्रेस और भाजपा को पछाड़ते हुए जीत दर्ज की है और नगर पंचायत अध्यक्ष पोखरी की कुर्सी पर काबिज हुये हैं ।
यहां एक प्रेस वार्ता में उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनता के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उनकी प्राथमिकता पूरे पोखरी नगर पंचायत क्षेत्र को जाम से निजात दिलाने के लिए ईको पार्किंग का निर्माण करवाना तथा कूड़ा निस्तारण हेतू कूड़ा निस्तारण केन्द्र का निर्माण करवाने के साथ नगर पंचायत पोखरी का सर्वांगीण विकास करवाना है । सोहन लाल ने कहा कि इसके लिए पूरी नगर पंचायत क्षेत्र की जनता और सभी पार्षदों सभासदों से सलाह मशविरा कर उनकी राय ली जायेगी । जिससे चौतरफा सड़कों पर कहीं भी जाम की स्थिति पैदा न हो तथा आम जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े। यही नहीं पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर डामर में डबल स्टोरी पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी।जिससे नगर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो सके ।
उन्होंने कहा कि सभी सातों वार्डों में विकास कार्यों को बिना किसी भेदभाव के साथ गति दी जाएगी । आवास विहीन लोगो को आवास दिलाने का पूरा प्रयास किया जायेगा छोटे व्यापारियों को ऋण सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा । नगर क्षेत्र की साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ सड़कों व नालियों की सफाई पर भी विशेष ध्यान देना उनकी प्राथमिकता होगी ।
