देवाल के शिष्ठमंडल ने गढ़वाल सांसद बलूनी से भेंट कर उन्हें क्षेत्रीय समस्याएं बतायीं
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली/देवाल, 3 अक्टूबर। विकासखंड देवाल के अंतर्गत ग्राम सभा सवाड में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय की स्थापना किए जाने,नंदादेवी राजजात राजमार्ग थरली-देवाल-वांण को डेढ़ लाइन किए जाने सहित क्षेत्र की अन्य समस्याओं की मांग को लेकर देवाल के एक शिष्टमंडल ने नई दिल्ली में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा।इस मौके पर सांसद ने समस्याओं का हर संभव निराकरण का आश्वासन दिया हैं।
गुरुवार को सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट, डीएवी महाविद्यालय देहरादून के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट,देवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष युवराज सिंह बसेड़ा,युवा नेता प्रमोद धपोला,भारत बिष्ट आदि ने नई दिल्ली में गढ़वाल सांसद अनिल बलून से भेट कर उन्हें पिछले 5 वर्षों से सैनिक बाहुल्य गांव में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना करने की मांग का जिक्र करते हुए कहा कि ग्रामीणों ने इसके लिए सौ नाली से अधिक भूमि केवी को दान करने, श्रमदान के जरिए टिनशेडो का निर्माण करने की जानकारी दी,जिस पर सांसद ने हरसंभव कार्यवाही का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल ने विकासखंड देवाल में नवनिर्मित बीएसएनएल 4G टावरों के शीघ्र प्रारंभ करने, नंदादेवी राजजात मार्ग स्टेट हाईवे संख्या 90, थराली- देवाल-वाण मोटर तक जोकि 52 किलोमीटर लंबी को डेढ़ लाइन करने एवं इसे हाडमिक्स किए जाने, सवाड में निर्मित सैनिक संग्राहलय में सजो – सज्जा सामना ,सैनिक सामग्री,उपकरण उपलब्ध करवाने की मांग की जिस पर
सांसद ने मांगों पर तत्काल उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं।