बंदरखंड में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन भी श्रोताओं ने किया श्रवण लाभ
गौचर, 15 मई (गुसाईं) । पालिका क्षेत्र के बंदरखंड में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन श्रोताओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर कथा वाचक शक्ति प्रसाद देवली ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण मात्र से जन्म जन्मो का उद्धार हो जाता है।
रविवार को कलश यात्रा व कर्मकांडी पंडितों के पूजा पाठ के साथ शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कथा वाचक शक्ति प्रसाद देवली ने शिव पार्वती के जीवन वृत्तांत सुनाते हुए कहा कि भगवान शिव शंकर देवो के देव है। उन्हें देवताओं में भी श्रेष्ठ माना जाता है। भगवान शिव की आराधना करने से अनेक फलों की प्राप्ति होती है। कथा वाचक शक्ति प्रसाद देवली ने कहा कि केवल भगवान के चरणों की पूजा करने से ही फलों की प्राप्ति ह़ो जाती है। उनका कहना था भगवान को सच्चे मन से एक घड़ी भजने मात्र से ही भगवान प्रसन्न हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि पुष्प भगवान सिर में नहीं बल्कि चरणों में चढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर पंडित देवी प्रसाद नागेंद्र, ग्रीस जोशी,के अलावा पंडित नवानी ने पूजा आदि क्रियाएं संपादित की मोहित सती व अभय भट्ट ने म्यूजिक से कार्यक्रम को भक्तिमय बनाने में अपना योगदान दिया।इस अवसर पर भागीरथी कनवासी, बीना कनवासी, सुनीता कनवासी, पूनम कनवासी, सुखदेव कनवासी, बासुदेव कनवासी, दिव्यांशु कनवासी के अलावा दिलबर कनवासी, जगदीश कनवासी आदि कई लोग मौजूद रहे।