गौचर की रामलीला में रावण-अंगद संवाद देखने उमड़ी भीड़
गौचर, 30 सितम्बर (गुसाईं)। जन कल्याण लोक सेवा समिति द्वारा मेला मंच पर आयोजित रामलीला के आठवें दिन रावण-अंगद संवाद मंचन के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक उमड़े। दर्शकों ने दोनों पात्रों के दमदार अभिनय की जमकर सराहना की।
इस प्रसंग का उद्घाटन बद्रीनाथ विधायक लखपत सिंह बुटोला ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि रामलीला का आयोजन करना अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य है, जिसमें मंच सज्जा, कलाकारों की तैयारी और पूरी टीम का सामूहिक प्रयास आवश्यक होता है। उन्होंने समिति के अध्यक्ष सुनील पंवार सहित सभी सदस्यों को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी और पालिकाध्यक्ष संदीप नेगी ने भी विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि रामलीला आयोजन समिति ने दृढ़ इच्छाशक्ति और सामूहिक सहयोग से इस परंपरा को जीवंत बनाए रखा है, जिसके लिए सभी पात्र और आयोजक बधाई के पात्र हैं।
समिति अध्यक्ष सुनील पंवार ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगदीश कनवासी भी उपस्थित रहे। मंच संचालन अर्जुन नेगी ने किया।
