क्षेत्रीय समाचारधर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

पोखरी के चंडिका मंदिर में फर्श निर्माण एवं महायज्ञ को लेकर बैठक सम्पन्न

 

पोखरी, 1 नवंबर ( राणा) ।  नगर पंचायत पोखरी के चमेठी (उर्फ पोखरी) स्थित माँ चंडिका मंदिर में फर्श निर्माण कार्य एवं महायज्ञ के आयोजन को लेकर शनिवार को माँ चंडिका के मायके बारूली पट्टी के ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में माँ चंडिका मंदिर के पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर वक्ता संदीप पंत ने बताया कि चंडिका मंदिर की स्थापना नौखोली राजदरबार के समीप राजा अजय पाल के शासनकाल में हुई मानी जाती है, हालांकि इस संबंध में कोई लिखित प्रमाण उपलब्ध नहीं है।

उन्होंने कहा कि मंदिर के गर्भगृह में माँ चंडिका की मूर्ति के साथ माँ गौरा चामुंडा की मूर्ति भी विराजमान हैं, जबकि गर्भगृह के दाईं ओर बाहर माँ दक्षिण काली की मूर्ति स्थापित है। इन मूर्तियों की प्राचीनता मंदिर की ऐतिहासिक महत्ता को प्रमाणित करती है।

बैठक में मंदिर के जीर्ण-शीर्ण फर्श के पुनर्निर्माण और आगामी महायज्ञ के आयोजन पर सर्वसम्मति बनी। इस अवसर पर मंदिर समिति का गठन भी किया गया, जिसमें निम्न पदाधिकारी चयनित किए गए—

अध्यक्ष: जिला पंचायत सदस्य बीरेंद्र राणा
उपाध्यक्ष: कुंवर सिंह चौधरी, हनुमंत असवाल
कोषाध्यक्ष: महिधर पंत
महामंत्री: सतेन्द्र बुटोला
सचिव: राजपाल सिंह
मीडिया प्रभारी: भरत चौधरी
सदस्य: उमेद सिंह रावत, राजेंद्र कोठियाल, महावीर सिंह, शिशुपाल रावत, नारायण सिंह, खुशाल सिंह राणा

नव-निर्वाचित अध्यक्ष बीरेंद्र राणा ने बताया कि बारूली पट्टी के सभी ग्रामवासियों की सर्वसम्मति से फर्श निर्माण और महायज्ञ आयोजन का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रत्येक गांव में अलग-अलग बैठकें आयोजित की जाएँगी और पंचांग के अनुसार उपयुक्त तिथि निर्धारित की जाएगी।

इस अवसर पर कुंवर सिंह चौधरी, लक्ष्मी प्रसाद पंत, महिधर पंत और विजय सिंह ने कहा कि माँ चंडिका मंदिर अत्यंत प्राचीन और जन-आस्था का प्रमुख केंद्र है। सभी वक्ताओं ने क्षेत्रवासियों से आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!