कोटद्वार में परचूनिये से भारी मात्रा में शराब बरामद
कोटद्वार, 9 अक्टूबर (शिवाली)। कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा बीती रात दुर्गा मंदिर के सामने प्रजापति नगर कोटद्वार स्थित एक परचून की दुकान में छापेमारी की कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को दुकान में खाद्य सामग्री के बीच छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के चार दर्जन से अधिक पव्वे बरामद किए गए।
पुलिस ने दुकान मालिक पवन वर्मा निवासी प्रजापति नगर कोटद्वार को 27 पव्वे मैकडॉवल व्हिस्की और 25 पव्वे 8 पीएम व्हिस्की के बरामद कर अभियुक्त के खिलाफ एफआईआर no 252/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की।